BS6 Hero Splendor Sales: देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने हाल ही में बाजार में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक Hero Splendor को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 59,600 रुपये तय की गई है। इस वित्तीय वर्ष में (2019-20) में कंपनी ने इस बाइक के 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है।
भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में इस बाइक को सीधे तौर पर Honda Activa स्कूटर से टक्कर मिलती है। इस वित्तीय वर्ष में हीरो मोटो कॉर्प की Splendor देश की सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बनी है और होंडा एक्टिवा दूसरे पायदान पर है। कंपनी ने 26,32,800 यूनिट्स Hero Splendor बाइक की बिक्री की है। वहीं इस दौरान देश में Honda Activa की कुल 25,91,059 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Hero ने अपनी Splendor को तीन अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। इस बाइक के एलॉय व्हील के साथ किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 59,600 रुपये, एलॉय व्हील के साथ सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 61,900 रुपये और टॉप मॉडल i3S वैरिएंट की कीमत 63,110 रुपये तय की गई है। पिछले BS4 मॉडल की तुलना में बाइक की कीमत में तकरीबन 7 हजार रुपये तक का इजाफा हुआ है।
Hero Splendor Plus BS6 में कंपनी ने 100cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि, 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इसका पावर आउटपुट पिछले इंजन के मुकाबले तकरीबन 1.3bhp तक कम हो गया है। 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक को कंपनी ने नए पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। इसके फ्यूल टैंक पर पारंपरिक डिजाइन को ध्यान में रखते हुए नए ग्रॉफिक्स का प्रयोग किया गया है।
क्यों लोग कर रहे हैं पसंद: कम्यूटर सेग्मेंट में Hero Splendor खासी मशहूर है, लंबे समय से यह बाइक भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अपने खास लुक, लो मेंटेनेंस और कम कीमत के चलते इस बाइक को लोग ज्यादा पसंद करते हैं। अब कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग कर दिया है, इससे उम्मीद है कि इसका माइलेज भी बेहतर होगा।