Hero MotoCorp ने अपनी HF Series को अपडेट करते हुए इस सीरीज की HF100 और HF Deluxe को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। जिसमें हीरो एचएफ 100 के साथ Nexus Blue और हीरो एचएफ डीलक्स के साथ Festive Gold का नया कलर ऑप्शन दिया है।

नए कलर विकल्पों के बाद आप जान लीजिए HF100 Nexus Blue और HF Deluxe Festive Gold की कीमत, माइलेज, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Hero HF100 Nexus Blue

हीरो एचएफ 100 अपनी कंपनी के साथ साथ देश की सबसे कम कीमत वाली बाइक है जिसे कम कीमत में ज्यादा माइलेज और हल्के वजन के लिए पसंद किया जाता है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा गया है।

Hero HF100 Colors

हीरो एचएफ 100 के साथ पहले सिर्फ एक कलर ऑप्शन आता था जो ब्लैक एंड रेंड था अब इसके साथ नेक्सस ब्लू कलर का नया ऑप्शन मिलेगा।

Hero HF100 Nexus Blue Price

हीरो एचएफ 100 की शुरुआती कीमत 55,768 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर बढ़कर 67,573 रुपये हो जाती है।

Hero HF100 Nexus Blue Engine and Mileage

बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है।

HF Deluxe Festive Gold

हीरो एचएफ डीलक्स अपनी कंपनी की दूसरी सबसे कम कीमत वाली बाइक है जिसके दो वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं इसमें पहला वेरिएंट किक स्टार्ट और दूसरा वेरिएंट सेल्फ यानी इलेक्ट्रिक स्टार्ट का है।

HF Deluxe Colors

हीरो एचएफ डीलक्स को खरीदने के लिए ग्राहकों के पास सात कलर का विकल्प था जो फेस्टिव गोल्ड जुड़ने के बाद आठ हो गए हैं। इस बाइक के कुल आठ कलर विकल्प इस प्रकार हैं।
Gold, Nexus Blue, Black with Purple, Black with Sports Red, Techno Blue, Candy Blazing Red, Heavy Grey with Black, Heavy Grey with Green

HF Deluxe Festive Gold Price

हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 60,308 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 73,698 रुपये हो जाती है।

HF Deluxe Festive Gold Engine and Mileage

इस बाइक में भी कंपनी ने वही इंजन दिया है जो एचएफ 100 में दिया है। जो सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन है और यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो ये 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।

Hero MotoCorp ने HF Series में उतारे दो नए कलर, Nexus Blue और Festive Gold