हीरो मोटोकॉर्प ने भारत के घरेलू मार्केट में अपनी 125 सीसी सेगमेंट की बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक और एक्सेंट एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला वेरिएंट ड्रम ब्रेक और दूसरा डिस्क ब्रेक वेरिएंट है।
हीरो मोटोकॉर्प ने इस हीरो सुपर स्प्लेंडर ब्लैक और एक्सेंट बाइक के ड्रम ब्रेक की शुरुआती कीमत 77,430 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है तो इसके डिस्क ब्रेक की शुरुआत कीमत 81,330 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
कंपनी इस ब्लैक एंड एक्सेंट से पहले इस बाइक का स्पेशल एडिशन भी लॉन्च कर चुकी है लेकिन इस ऑल ब्लैक थीम को क्रोम एलिमेंट के साथ मार्केट में उतारा गया है कंपनी को उम्मीद है कि इस वेरिएंट को भी हीरो स्प्लेंडर के ब्लैक एक्सेंट वेरिएंट की तरह सफलता मिलेगी।
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें मौजूदा बाइक वाला इंजन ही दिया है। यह इंजन 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
यह इंजन इंजन 7,500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाए हैं जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट में कंपनी ने फ्रंट व्हील में 130 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।
बाइक के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में पांच स्टेप वाला एडजस्टेबल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया है।
हीरो सुपर स्प्लेंडर ब्लैक एंड एक्सेंट में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ऑल ब्लैक थीम के तहत ब्लैक पैंट किया है।
इसके फ्यूल टैंक पर हीरो सुपर स्प्लेंडर की क्रोम बैजिंग की गई है। इसके अलावा इसके हेडलाइट और एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर भी क्रोम वर्क किया गया है।