देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने सभी मॉडल को नई कीमतों के साथ अपनी आधिकारीक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। बता दें, पुरानी कीमतो के मुकाबले नए वाहनें की कीमत में 750 रुपये से लेकर 2800 रुपये तक का इजाफा किया गया है।

नई कीमत के हिसाब से कंपनी की लोकप्रिय बाइक Splendor Plus किक स्टार्ट की कीमत 60,350 रुपये, Glamour के सेल्फ स्टार्ट डिस्क वैरिएंट की कीमत 73,250 रुपये हो गई है। इसके अलावा कंपनी की लोकप्रिय स्कूटर Maestro Edge 125 की एलॉय ड्रम वैरिएंट की कीमत 69,250 रुपये और एलॉय डिस्क वैरिएंट की कीमत 71,450 रुपये हो गई है। बता दें, कंपनी की महिलाओं के लिए प्रसिद्व स्कूटी Pleasure अब बाजार में 55,600 की कीमत में उपलब्ध होगी।

यहां ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी ने अभी तक BS6 कंम्पलाइंट XPulse 200, XPulse 200T, और Xtreme 200S बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। इसके साथ ही कंपनी ने Xtreme 160R मोटरसाइकिल का खुलासा कर दिया है जिसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा, बता दें, Xtreme 160R कंपनी का सबसे खास प्रोडक्ट है। वहीं देश में फैली भयावह बीमारी के चलते कंपनी ने अपने प्लांट पर मार्च से काम बंद कर रखा है।

हालांकि सरकार द्वारा जारी किए नए गाइडलाइन के अनुसार गुरुग्राम, धारूहेड़ा और हरिद्वार (उत्तराखंड) के साथ राजस्थान के नेहराना में ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) पर काम शुरू कर दिया है। इन प्लांट पर सिर्फ कुछ ही आवश्यक कर्मचारियों को रिपोर्ट करने की अनुमति दी गई है, दूसरी ओर बाकी कंपनियो की ही तरह कॉर्पोरेट कार्यालयों के शेष कर्मचारियों को अगली घोषणा आने तक घर से काम करने की अनुमति दी गई है।