Hero and Bajaj Cheapest Bikes: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही रही है। बड़े बड़े महानगरों से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी अपने खास लुक, कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते कम्यूटर सेग्मेंट खासा लोकप्रिय रहा है। हाल ही में देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों Hero Motocorp और Bajaj ने अपने सबसे सस्ते बाइक्स HF Deluxe और Bajaj CT 100 को नए अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है। तो आइये जानते हैं इन बाइक्स के बारे में –
Hero HF Deluxe: कंपनी ने हाल ही में इसके सबसे सस्ते किक स्टार्ट वैरिएंट को बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक में 100cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 7.94hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका पिछला मॉडल 8.36hp की पावर जेनरेट करता था। कंपनी का यह भी दावा है कि यह बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 6 प्रतिशत ज्यादा फास्ट एक्जेलरेशन प्रदान करता है। यानी की बाइक की परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो गई है।
माइलेज और कीमत: कंपनी का दावा है कि इस नए इंजन अपडेट के साथ ही बाइक की माइलेज भी तकरीबन 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है। नई BS6 HF Deluxe किक स्टॉर्ट वैरिएंट के स्पोक व्हील मॉडल की कीमत महज 46,800 रुपये तय की गई है। वहीं इसके एलॉय व्हील मॉडल की कीमत 47,800 रुपये तय की गई है। सामान्य तौर पर यह बाइक 65 से 70 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj CT 100: इस बाइक का किक स्टार्ट वर्जन आपके लिए कम कीमत में बेहतर विकल्प हो सकता है। कंपनी ने इस बाइक में 102 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। जो कि 7.9 PS की पावर और 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है और दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइक कुल 3 रंगों में उपलब्ध है और इसका वजन 115 किलोग्राम है।
माइलेज और कीमत: यह बाइक देश भर में अपने बेहतर माइलेज के लिए ही मशहूर है। सामान्य तौर पर यह बाइक 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। इसमें टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंश दिया गया है, कम कीमत के चलते यह बाइक कम्यूटर सेग्मेंट में खासी मशहूर है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 43,994 रुपये तय की गई है।
नोट: यहा पर बाइक्स के माइलेज के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। सामान्य तौर पर वाहनों के माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और उनकी कंडीशन पर निर्भर करते हैं। यहा दी गई सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।