Hero MotoCorp ने देश में शुरू हो चुके फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी टू व्हीलर रेंज की बिक्री बढ़ाने के लिए एक नए फेस्टिव ऑफर की शुरुआती की है जिसे कंपनी ने ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट (Grand Indian Festival of Trust) नाम दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा शुरू किए गए इस फेस्टिव ऑफर में कंपनी के साथ जुड़ने वाले नए ग्राहकों को कंपनी रिटेल बेनिफिट, स्पेशल फाइनेंस प्लान, और कम टोकन अमाउंट के साथ प्री बुकिंग जैसे लाभ दिए जा रहे हैं।
इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट कैंपेन के तहत हीरो मोटोकॉर्प का नया स्कूटर या बाइक खरीदने पर ग्राहक को 13500 रुपये तक के लाभ दिए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज बोनस के रूप में 5 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा बेनिफिट दे रही है। इन दोनों डिस्काउंट के अलावा 3 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है।
इस फेस्टिव ऑफर के तहत कंपनी स्पेशल फाइनेंस प्लान भी दे रही है। इस फाइनेंस प्लान में ग्राहक किसी भी बाइक या स्कूटर को खरीद कर उसकी पेमेंट 2023 में कर सकते हैं। इस फाइनेंस प्लान में जीरो फीसदी ब्याज दर का ऑफर भी दिया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प का ये ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट 26 सितंबर 2022 से शुरू हो चुका है जो 5 अक्टूबर यानी दशहरा तक चलेगा।
हीरो मोटोकॉर्प के टू व्हीलर रेंज की बात करें तो स्कूटर में कंपनी के हीरो प्लेजर, हीरो डेस्टिनी, हीरो मैस्ट्रो जैसे स्कूटर 100 सीसी सेगमेंट में पॉपुलर हैं जबकि 125 सीसी सेगमेंट में हीरो मैस्ट्रो एज को ही बेचा जाता है।
हीरो मोटोकॉर्प की बाइक रेंज के बारे में बात करें तो हीरो स्प्लेंडर, हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो ग्लैमर, जैसी बाइक माइलेज सेगमेंट की पॉपुलर बाइक हैं। इसके अलावा हीरो एक्सट्रीम 160आर, हीरो एक्सट्रीम 200 एस, हीरो एक्स पल्स 200 वी और एक्सपल्स 200 टी जैसी बाइक्स कंपनी की पॉपुलर प्रीमियम बाइक्स हैं जो 150 से 250 सीसी इंजन वाली है।
आपको बताते चलें की कंपनी 7 अक्टूबर को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जिसके बाद कंपनी अपने स्कूटर और बाइक की रेंज में 8 नए उत्पाद जोड़ने वाली है जिनके बारे में कंपनी जल्द ही घोषणा कर सकती है।