भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड लगातार बढ़ रही है, लंबे समय से देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp की आने वाली इलेक्ट्रिक Maestro स्कूटर की चर्चा हो रही है। आखिरकार लांच से पहले इस स्कूटर को स्पॉट किया गया है। व्हाइट कलर में आकर्षक लुक से सजी इस स्कूटर को कंपनी जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए लांच करेगी।
91 Wheels में छपी रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक Maestro का कॉन्सेप्ट वर्जन है। यह कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगी। तस्वीरों के अनुसार कहा जा सकता है कि इस स्कूटर में कंपनी ने फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर का प्रयोग किया है। इसके अलावा यह स्कूटर कंपनी के मौजूदा मॉडल Maestro पर ही बेस्ड है।
ऐसी उम्मीद है कि इसमें LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED टेल लैंप को शमाल किया जाएगा। जैसा कि तस्वीर में दिख रहा है इसमें कंपनी ने कॉपल फीनिश व्हील्स को शामिल किया है। इसमें कंपनी कुछ नए और आधुनिक फीचर्स को भी शामिल कर सकती है जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाएगा।
फिलहाल यह स्कूटर कॉन्सेप्ट स्टेज पर ही है और अभी इसका प्रोडक्शन वर्जन सामने आना बाकी है। सामान्य तौर पर कॉन्सेप्ट वर्जन और प्रोडक्शन मॉडल में थोड़ी बहुत भिन्नता होती है। लेकिन जानकारों का मानना है कि इस स्कूटर में कंपनी मैग्नेट हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और Lithium-ion बैटरी पैक का प्रयोग कर रही है। इसमें अलग अलग राइडिंग मोड्स भी दिए जाएंगे।
नए ट्रेंड के अनुसार इस स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। इस स्कूटर को आप स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं जिसे आप मोबाइल ऐप से ऑपरेट कर सकते हैं। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनो शॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिलहाल इसके ड्राइविंग रेंज और चार्जिंग के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। बता दें कि, Hero MotoCorp पहली बार इलेक्ट्रिक सेग्मेंट उतरने जा रही है और Hero Electric से यह कंपनी अलग है।