Hero MotoCorp Diwali Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस दिवाली पर आप महज 3,999 रुपये देकर Splendor और Passion Pro जैसी कम्यूटर बाइक्स घर ला सकते हैं। इतना ही नहीं इन बाइक्स की खरीद पर आप पूरे 7,000 रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं।
Hero Splendor Plus में कंपनी ने 97.2 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.36 Ps की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये बाइक किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों वैरिएंट में उपलब्ध है। इस बाइक में कंपनी ने फ्यूल सेविंग i3s तकनीक का प्रयोग किया है। सामान्य तौर पर ये बाइक 70 से 75 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Splendor लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये बाइक शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में खासी लोकप्रिय है। इसकी शुरुआती कीमत 56,200 रुपये है। वहीं Passion Pro में भी कंपनी ने 97.2cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। ये भी स्पलैंडर के बराबर ही पॉवर जेनरेट करता है। हालांकि इसका लुक और डिजाइन थोड़ा अलग है। इसमें कंपनी ने ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर का प्रयोग किया है। इसकी कीमत 55,575 रुपये है।
क्या है ऑफर: भारतीय बाजार में कम्यूटर सेग्मेंट ये दोनों बाइक्स खासी लोकप्रिय है। यदि इस दिवाली पर आप इस बाइक को खरीदते हैं तो आपको महज 3,999 रुपये बतौर डाउन पेमेंट देने होंगे। इसके अलावा कंपनी 5,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट्स और 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दे रही है। इतना ही नहीं यदि आप इन बाइक्स को फाइनेंस करवाते हैं तो इस पर महज 6.99 प्रतिशत की दर से ब्याज लगाया जाएगा।