देश के दोपहिया वाहन क्षेत्र में तमाम कंपनियां लोगों की बदलती पसंद को देखते हुए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ अपने स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। जिसमें ताजा अपडेट हीरो मोटोकॉर्प से आया जिन्होंने अपने 125 सीसी सेगमेंट के स्कूटर मेस्ट्रो 125 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है।

हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि इस स्कूटर में दिए गए फीचर्स इस सेगमेंट में किसी दूसरे स्कूटर में नहीं है। इस माएस्ट्रो में प्रोजेक्टर एलईडी हैडलैंप, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट और टर्न बाय टर्न नेविगेसन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

हीरो मेस्ट्रो एज 125 का सीधा मुकाबला सुजुकी एक्सेस 125 से होने वाला है। अगर आप 125 सीसी का ये स्कूटर खरीदने वाले हैं तो यहां जान सकते हैं कि इन दोनों स्कूटर में कौन रहेगा आपके लिए बेस्ट।

Hero Maestro Edge Connected 125: हीरो मेस्ट्रो एज 125 कंपनी के सबसे दमदार और स्टाइलिश स्कूटर की गिनती में आता है। इसके कंपनी ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जिसमें पहला माएस्ट्रो एज 125 ड्रम और दूसरा मेस्ट्रो 125 डिस्क है।

इस स्कूटर में हीरो ने सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9.12 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

मेस्ट्रो एज के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ फुल डिजिटल स्पीडोमीटर है। जिसमें जिसके साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, मिस्ड कॉल अलर्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, थेफ्ट अलार्म, फाइंड माय पार्किंग, ट्रैक माय स्कूटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। (ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 50 किलोमीटर की प्रति लीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 72,250 रुपये है।

Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है जिसको लेकर कंपनी का दावा रहा है कि ये कम पेट्रोल में ज्यादा माइलेज देता है। इस स्कूटर को कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।

सुजुकी एक्सेस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.7 पीएस की पावर और 10 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 52.45 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 72,600 रुपये है।

एक्सपर्ट कमेंट: कीमत और माइलेज के हिसाब से माएस्ट्रो और एक्सेस दोनों एक बराबर हैं लेकिन जब बात फीचर्स की आती है तो यहां मेस्ट्रो एज 125 बाजी मार ले जाता है। इसमें दिए गए लेटेस्ट फीचर्स ऐसे हैं जो लाखों रुपये की बाइक में भी आसानी ने नहीं मिलते। इसलिए एक्सपर्ट राय है कि इन दोनों में से हीरो मेस्ट्रो एज 125 को खरीदना हो सकता है आपके लिए फायदा का सौदा।