अगर आप भी बाइक के बजाय एक स्टाइलिश और माइलेज वाला स्कूटर लेना चाहते हैं। लेकिन बाजार में मौजूद तमाम विकल्पों के बीच चयन नहीं कर पा रहे। तो यहां जान सकते हैं बजट में आने वाले उन दो स्कूटरों की पूरी डिटेल जो स्टाइल के साथ माइलेज भी देते हैं।
यहां तुलना के लिए हमने लिया है हीरो मेस्ट्रो एज 110 और टीवीएस जुपिटर। ये दोनों ही स्कूटर अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की गिनती में आते हैं। जिसमें हम आपको बताएंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स, माइलेज, और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी।
Hero Maestro Edge 110: हीरो मेस्ट्रो एज 110 कंपनी का वो स्कूटर है जिसको इसके स्टाइलिश लुक और दमदार बॉडी के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर के तीन वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
मैस्ट्रो में 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.15 पीएस की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। स्कूटर को बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम देने के लिए इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दी गई हैं जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक हैं। इसमें ट्यूबलेस टायर भी दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– एक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)
इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 64,250 रुपये है। लेकिन यही शुरुआती कीमत इंस्श्योरेंस, आरटीओ और दूसरी फीस देने के बाद ओन रोड होने पर 77,668 रुपये हो जाती है।
TVS Jupiter: टीवीएस जुपिटर कंपनी का वो स्कूटर है जो बिक्री के मामले में पूरे भारत में नंबर दो पर है। कंपनी ने इस स्कूटर के पांच वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। जुपिटर में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.47 पीएस की अधिकतम पावर और 8.4 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इसके ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने फ्रंट व्हील में ड़िस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है। स्कूटर को ट्यूबलेस टायर से भी लेस किया गया है। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 60.44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 65,673 रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में यही कीमत 75,773 रुपये हो जाती है।