देश के टू व्हीलर सेक्टर में माइलेज वाले स्कूटर से लेकर स्पोर्टी डिजाइन और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक के स्कूटर शामिल हैं।

अगर आप एक माइलेज वाला स्कूटर स्पोर्टी डिजाइन के साथ खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें देश के दो पॉपुलर स्कूटर की पूरी डिटेल।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है हीरो मैस्ट्रो एज 110 और होंडा डियो स्कूटर जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।

Hero Maestro Edge 110: हीरो मैस्ट्रो एज 110 एक स्टाइलिश स्कूटर है जो अपनी कंपनी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में आता है जिसे कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 8.15 पीएस की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। स्कूटर की ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हीरो मैस्ट्रो एज 110 स्कूटर 51 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। हीरो मैस्ट्रो एज 110 की शुरुआती कीमत 65,900 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 68,500 रुपये तक हो जाती है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

Honda Dio: होंडा डियो एक स्पोर्टी डिजाइन वाला स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 7.76 पीएस की पावर और 9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया है। इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये होंडा डियो 59.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है। होंडा डियो स्कूटर की शुरुआती कीमत 65,075 रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 68,473 रुपये हो जाती है।