Best Mileage Bike होने का दावा करने वाली 100 सीसी इंजन वाली बाइकों की एक बड़ी रेंज भारत में मौजूद है जो कम कीमत में मिल जाती हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों के बारे में जो बेस्ट माइलेज बाइक होने का दावा करती हैं।
यहां कंपेयर के लिए आज हमारे पास है Hero HF Deluxe Vs Honda CD 110 Dream जिसमें हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनों की कीमत से लेकर इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल ताकि आप अपने लिए एक सही विकल्प चुन सकें।
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स अपनी कंपनी के साथ अपने सेगमेंट की भी एक पॉपुलर बाइक है जिसके चार वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Hero HF Deluxe Price
हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 60 हजार रुपये से लेकर 65,938 रुपये तक है। ये दोनों कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली हैं।
Hero HF Deluxe Engine
इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Hero HF Deluxe Mileage
हीरो मोटोकॉर्प का दावा है कि ये बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Honda CD 110 Dream
होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की लिस्ट में आती है और इस बाइक को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
Honda CD 110 Dream Price
होंडा सीडी 110 ड्रीम बाइक की शुरुआती कीमत 70,315 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 81,975 रुपये हो जाती है।
Honda CD 110 Dream Engine
बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
Honda CD 110 Dream Mileage
होंडा दावा करती है कि ये होंडा बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।