देश में हाल के दिनों में माइलेज वाली सस्ती बाइकों की डिमांड में एकदम से काफी इजाफा हुआ है। जिसकी प्रमुख वजह है आसमान छूती तेल की कीमतें। अगर आप भी एक माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो शोरूम के चक्कर लगाने से पहले यहां जान लीजिए उन दो बाइकों की पूरी डिटेल जो कम दाम में आकर देती हैं शानदार माइलेज के साथ दमदार स्टाइल।
यहां हमने चुना है हीरो एचएफ डीलक्स और होंडा सीबी 100 ड्रीम बाइक। जिसमें हम इनकी कीमत, माइलेज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन की सारी डिटेल देंगे ताकि आप अपने बजट और पंसद के हिसाब से बेस्ट बाइक चुन सकें।
Hero HF Deluxe: हीरो एचएफ डीलक्स कंपनी की वो माइलेज बाइक है जो बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में टॉप पर रहती है। कंपनी ने इस बाइक के पांच वेरिएंट बाजार में उतारे हैं। इस बाइक में कंपनी ने 97.02 सीसी का इंजन दिया है जो सिंगल सिलेंडर वाला है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 पीएस का अधिकमत टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक के दोनो व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,800 रुपये है जो टॉप मॉडल में 63,225 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
Honda CD 110 Dream: होंडा की मजबूत और दमदार माइलेज वाली बाइक में सीडी 100 का नाम भी आता है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। हीरो सीडी 100 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.51 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 8.79 पीएस की अधिकतम पावर और 9.30 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।
इस बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिसके साथ दोनों टायर ट्यूबलेस हैं। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर का माइलेज देती है।
बाइक की शुरुआती कीमत 65,248 रुपये है जो टॉप मॉडल में 74,999 रुपये हो जाती है। लेकिन ओन रोड होने पर यही शुरुआती कीमत इंश्योरेंस के 1,434 रुपये और आरटीओ अमाउंट 2,609 रुपये देने के बाद 69,291 रुपये हो जाती है।

