Best Mileage Bike होने का दावा करने वाली तमाम बाइक बाजार में मौजूद हैं जो अलग अलग कीमत और फीचर्स के साथ मौजूद हैं। इन माइलेज बाइकों में सबसे ज्यादा संख्या, बजाज, हीरो, टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक की है।
इस सेगमेंट में मौजूद बाइकों में हम बात कर रहे हैं Hero HF Deluxe और Bajaj Platina के बारे में और ये दोनों बाइक अपनी कम कीमत के अलावा अपनी माइलेज और हल्के वजन को लेकर पसंद की जाती हैं।
Bike Compare Report में आज हम बता रहे हैं इन दोनों बाइकों की कीमत, माइलेज और इंजन की पूरी डिटेल ताकि आप इन दोनों में से अपने लिए सही विकल्प को खरीद सकें।
Hero HF Deluxe
हीरो एचएफ डीलक्स अपनी कंपनी की दूसरी बेस्ट सेलिंग माइलेज बाइक है जो अगस्त में देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है। कंपनी ने अब तक इस बाइक के चार वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं।
हीरो एचएफ डीलक्स में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
माइलेज की बात करें तो ये हीरो एचएफ डीलक्स 83 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती कीमत 59,890 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में 65,520 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Bajaj Platina
बजाज प्लेटिना माइलेज वाली बाइक्स की रेंज में एक बड़ा नाम है जिसे कम कीमत में बढ़िया माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। बजाज ऑटो ने इस बाइक का सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट ही मार्केट में उतारा है।
बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का 4 स्ट्रोक डीटीएसआई इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 पीएस की अधिकतम पावर और 8.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज प्लेटिना की माइलेज की बात करें तो ARAI द्वारा सर्टिफाइड माइलेज के मुताबिक, ये बाइक 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
बजाज ऑटो ने इस बाइक की शुरुआती कीमत 63,130 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) तय की है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 76,978 रुपये हो जाती है।