Cheapest and Best Mileage Bike सेगमेंट में हीरो से लेकर बजाज और टीवीएस तक की बाइक मौजूद हैं जो कम कीमत में ज्यादा माइलेज का दावा करती है। इस सेगमेंट की बाइकों में से एक है हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) जो लंबी माइलेज, हल्के वजन और कम कीमत के चलते पसंद की जाती है।

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) की डिटेल में आज आप जानेंगे इस बाइक को खरीदने का आसान प्लान के साथ इसके इंजन और माइलेज की पूरी डिटेल।

Hero HF 100 Price

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने हीरो एचएफ 100 को सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 55,768 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 67,886 रुपये हो जाती है।

Hero HF 100 Finance Plan

हीरो एचएफ 100 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 67 हजार रुपये कैश पेमेंट नहीं है तो आप इस बाइक को लोन के जरिए भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस बाइक को खरीदने के लिए 61,886 रुपये का लोन दे सकता है।

बैंक की तरफ से लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 6 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट जमा करने होंगे जिसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 3 साल की अवधि के बाद आपको हर महीने 1,988 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के प्लान को जानने के बाद यहां जान लीजिए बाइक के माइलेज, इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल।

Hero HF 100 STD Engine and Transmission

हीरो एचएफ 100 (Hero HF 100) में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन मिलता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। यह 4 स्ट्रोक इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hero HF 100 Mileage

ARAI द्वारा प्रमाणित की गई माइलेज के मुताबिक, हीरो एचएफ 100 बाइक 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में 9.1 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।

Hero HF 100 Braking System

हीरो एचएफ 100 के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम यानी CBS को लगाया गया है।