Hero Electric Eddy Scooter : हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Eddy अलवील्ड कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कम दूरी की यात्रा के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। वहीं हीरो इलेक्ट्रिक Eddy को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। वहीं फीचर्स की बात करें तो Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर राइड को कंफर्ट और बेहतरीन राइड का अनुभव प्रदान करेगा।
हीरो इलेक्ट्रिक Eddy की कीमत – हीरो इलेक्ट्रिक के Eddy ई-स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 72 हजार रुपये रखी गई है। वहीं कंपनी ने इस स्कूटर को बहुत ही साधारण बॉडी के साथ पेश किया है। लेकिन फिर भी Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में काफी अट्रेक्टिव लग रहा है।
हीरो इलेक्ट्रिक Eddy के फीचर्स – हीरो ने Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम दूरी के लिहाज से डिजाइन किया है फिर भी कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं। जैसे कि Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फाइड माई बाइक, ई-लॉक, ज्यादा बूट स्पेस, फॉलो मी हैडलैम्प और रिवर्स मोड जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
दो कलर ऑप्शन में मिलेगा Eddy ई-स्कूटर – हीरो इलेक्ट्रिक ने Eddy ई-स्कूटर को दो कलर ऑप्शन में ही अनवील्ड किया है। ऐसे में जो लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं वो Eddy ई-स्कूटर को येलो और लाइट शेड में खरीद सकेंगे। वहीं हीरो Eddy ई-स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।
हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी ने कही ये बात – हीरो इलेक्ट्रिक के एमडी नवीन मुंजाल ने बताया कि, हीरो इलेक्ट्रिक Eddy इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिए पॉल्यूशन फ्री मोबिलीटी को बढ़ावा देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, हीरो इलेक्ट्रिक Eddy स्कूटर की डिजाइन इस तरीके से की गई है कि, कार्बन फ्री और परेशानी मुक्त राइड को तैयार किया जा सके।