पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और पॉल्युशन पर कंट्रोल के लिए केंद्र सरकार अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। इसे प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र और राज्यों में सब्सिडी भी दी जा रही है। कई ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटी हैं जो पेट्रोल फ्यूल की दो पहिया से सस्ती हैं। इन्हीं में से एक HERO Optima है।
वैसे तो Optima इलेक्ट्रिक में LX लीड और लीथियम पॉप्युलर हैं। लेकिन HX (Dual Battery) और Optima HX को भी खूब पसंद किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में HX (Dual Battery) की एक्स शोरूम कीमत 54 हजार 990 रुपये रखी गई है जबकि Optima HX की एक्स शोरूम प्राइस 49,860 रुपये तय की गई है। ये कीमत दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद की है।
आपको बता दें कि दिल्ली में अगर आप कोई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर या थ्री-व्हीलर खरीदते हैं तो करीब 30,000 रुपये तक सब्सिडी मिल सकती है। वहीं, फोर-व्हीलर पर यह सब्सिडी की राशि डेढ़ लाख रुपये तक हो सकती है।
अगर बिना सब्सिडी के देखें तो दोनों की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। इस स्कूटी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर ये स्कूटी 80 किलोमीटर से ज्यादा तक जा सकती है। इस स्कूटी की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की है। स्कूटी का कर्ब वेट 72.5 किलोग्राम, व्हील साइज 16X3 इंच है। स्कूटी की बैटरी कैपिसिटी 51.2V/30Ah है। वहीं व्हील साइज की बात करें तो 16X3 इंच है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्कूटी 3 कलर में उपलब्ध है।
पेट्रोल स्कूटी के मुकाबले इससे 80,000 रुपये तक की बचत होने की उम्मीद है। स्कूटी की सीट की लंबाई अच्छी है, इसे कंफर्ट के हिसाब से बनाया गया है। स्कूटी पर 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी मिल जाएगी। ये वारंटी सीमित अवधि के लिए है।
एक्सटेंडेड के चौथे और पांचवें साल में बैटरी और चार्जर पर वारंटी शामिल नहीं है। डायमेंशन की बात करें तो लंबाई 1970 mm, चौड़ाई 745 mm, ऊंचाई 1145 mm है। वहीं, स्कूटी की व्हीलबेस 810 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm के अलावा सीट हाइट 774 mm है। स्कूटी के अन्य फीचर्स में गियर इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, लो ऑयल और बैटरी इंडिकेटर भी मिलेंगे।