देश में कोविड-19 संकट के कारण कई गाड़ियों की लांचिंग को रोक दिया गया है। ऐसे में कई वाहन को तो अब अनलॉक में लॉन्च किया जा रहा है। लेकिन कुछ की भारत में एंट्री अभी भी संशय में है। हमारी सहयोगी वेबसाइट एक्सप्रेस ड्राइव से बात करते हुए हीरो इलेक्ट्रिक के सीईओ Soherer Gill ने बताया कि ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लॉन्च में भी महामारी के कारण देरी हो रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी वर्तमान में राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप काम कर रही है और स्थानीयकरण में वृद्धि के लिए बहुत तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि हीरो इलेक्ट्रिक के प्रयास आज सही दिशा में बढ़ रहे हैं और कंपनी का दावा है कि इस वर्ष के भीतर कंपनी द्वारा उत्पादों को 100% लोकलाइजेशन किया जाएगा। हालांकि इसमें उन चीजों को छोड़ा जाएगा जो भारत में नहीं बनाई जा सकती हैं।

निकट भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंनें बताया कि पहले कंपनी पहले भारत में तीन प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली थी। लेकिन अब दो उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा। दो प्रोडक्ट में से एक को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। जबकि दूसरा फरवरी-मार्च 2021 के आसपास आएगा। गिल ने कहा कि इनमें से एक उत्पाद AE-47 इलेक्ट्रिक बाइक होगा। लेकिन यह भी संकेत दिया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस बाइक की लॉन्च को अगले साल तक के लिए टाला जा सकता है।

Hero Electric AE-47 : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड को देखते हुए देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Electric ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल AE-47 को पेश किया है। AE-47 में 6kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। जो महज 9 सेकेंड में 100 किलो मीटर की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसके साथ ही में कंपनी ने इसमें 3.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है।  फिलहाल इस बाइक की कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।