भारत में आज टू-व्हीलर सेक्टर में स्कूटर की एक बड़ी रेंज मौजूद है। जिसमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक के स्कूटर है जो अपनी कीमत, माइलेज फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के लिए जाने जाते हैं।
इन्हीं में से एक है हीरो डेस्टिनी 125 स्कूटर जो अपने माइलेज और कीमत के चलते काफी पसंद किया जाता है। इस डेस्टिनी को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 69,500 रुपये खर्च करने होंगे।
अगर आपके पास 70 हजार रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए गए डाउन पेमेंट स्कीम के जरिए आप इस स्कूटर को बेहद आसान तरीके से घर ले जा सकेंगे। लेकिन वो स्कीम जानने से पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर डिटेल।
हीरो डेस्टिनी अपनी कंपनी के 125 सीसी सेगमेंट का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है। जिसको चार वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 124.6 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है।
इसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हीरो कनेक्ट, सिग्नेचर एलईडी गाइड लैंप, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट एंड बूट लाइट, ऑलवेज हेडलैंप, डिजिटल एनालॉग कॉम्बो मीटर कंसोल, सिग्नेचर टेल लैंप, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर और आई3एस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये एक लीटर पेट्रोल पर 54 किलोमीटर की माइलेज देता है। इसकी शुरुआती कीमत 69,500 रुपये है लेकिन टॉप मॉडल में इसकी कीमत 74,750 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
हीरो डेस्टिनी की पूरी डिटेल जानने के बाद अब जान लीजिए इस स्कूटर को डाउन पेमेंट पर खरीदने की पूरी डिटेल। अगर आप इस स्कूटर के शीट मेटल व्हील वेरिएंट को खरीदते हैं तो इसपर आपको 75,107 रुपये का लोन मिलेगा जिसमें आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी।
ये न्यूनतम डाउन पेमेंट 8,345 रुपये है। जिसके बाद आपको मंथली ईएमआई 2,706 रुपये भरने होंगे। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी और इसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज लेगा।
आवश्यक सूचना: इस स्कूटर मिलने वाला डाउन पेमेंट और लोन की रकम आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है। जिसमें नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक लोन की रकम को कम और डाउन पेमेंट की रकम को बढ़ा सकता है।