देश की अग्रणी साइकिल निर्माता कंपनी Hero Cycles ने घरेलु बाजार में इलेक्ट्रिक साइकिल के Lectro रेंज को लांच किया है। कंपनी इस साइकिल को Yamaha के साथ मिलकर तैयार किया है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल Lectro EHX20 की शुरुआती कीमत 1.35 लाख रुपये तय की गई है।
बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक साइकिल के निर्माण में Hero Cycles, Yamaha मोटर कंपनी लिमिटेड के अलावा Mitsui एंड कंपनी ने भी सहयोग किया है। ये इन तीनों कपंनियों द्वारा तैयार किया गया पहला प्रोडक्ट है। इस साइकिल में प्रयोग किए गए इलेक्ट्रिक मोटर को जापान में तैयार किया गया है और इस साइकिल को भारत में Hero Cycles के गाजियाबाद स्थित प्लांट में बनाया गया है।
हीरो अपने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री न केवल भारत में करेगा बल्कि कंपनी की योजना है कि इसे दूसरे अन्य देशों में भी निर्यात किया जाएगा। Lectro EHX20 अब कंपनी के सभी आउटले्टस पर उपलब्ध होगी। इस बाइक में कंपनी ने 10.9 AH की बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो कि सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करता है।
ये इलेक्ट्रिक साइकिल बैटरी पॉवर के अलावा पैडल से भी चलाया जा सकता है। इसमें कंपनी ने कुल 5 राइडिंग मोड्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें ट्रिपल सेंसर तकनीक का प्रयोग किया गया है, जिसमें टॉर्क सेंसर, स्पीड सेंसर और क्रैंक सेंसर को शामिल किया गया है। इसमें प्रयोग किए गए बैटरी को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है।