भारत में दो लाख रुपए से कम के बजट में इन दिनों कई पावरफुल बाइक्स मिल रही हैं। इनमें बजाज से लेकर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पर किसे खरीदा जाए और किसे नहीं, इसे लेकर भ्रमित हैं? तो आपको एक्सपर्ट्स द्वारा शॉर्टलिस्ट (दो लाख रुपए से कम के बजट में) की गई देश की तीन पावरफुल बाइकों के बारे में जानना चाहिए। हालांकि, ये बाइक्स सिर्फ अपने पावर आउटपुट के आधार पर इस श्रेणी में चुनी गई हैं। आइए जानते हैं इनके दाम और फीचर्स के बारे मेंः
बजाज डॉमिनर 400: दो लाख रुपए के बजट के भीतर यह सबसे पावरफुल बाइक है। इसमें 373 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि केटीएम ड्यूक 390 जितनी पावर देता है। बाइक में लगी फ्यूल इंजेक्टेड मोटर 34.5 बीएचपी और 35 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। देश में डॉमिनर 400 एबीएस इस वक्त 1.63 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) में आ रही है।
केटीएम 250 ड्यूकः यह बाइक दो लाख रुपए के अंदर पावरफुल बाइक्स में दूसरे नंबर पर आती है। केटीएम 250 में 248.8सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जिसके साथ छह स्पीड वाला ट्रांसमिशन सिस्टम भी है। यह 29.5 बीएचपी और 24 एनएम टॉर्क पैदा करता है। दिल्ली में इस गाड़ी का एक्स-शो दाम 1.80 लाख रुपए है।
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500: यहां तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 500 का नाम आता है। इसमें 499 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है, जिसके साथ फाइव स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह मोटरसाइकिल 28 बीएचपी और 41 एनएम का टॉर्क पैदा करती है। देश में इस गाड़ी की कीमत 1.79 लाख रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस) से शुरू होती है।