देश में कार निर्माता कंपनियां एक तरफ अपनी नई कारों को लॉन्च कर रही हैं तो दूसरी तरफ ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए अपनी मौजूदा कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है।

जिसमें मार्च 2022 में अपनी कारों पर डिस्काउंट दे रही है होंडा कार्स जिसमें आपको होंडा की हैचबैक से लेकर सेडान तक पर आकर्षक डिस्काउंट और अन्य लाभ दिए जा रहे हैं।

अगर आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो तो यहां जान लें कि आपको किस कार को खरीदने पर कितना डिस्काउंट और दूसरे लाभ मिल सकते हैं।

Honda Amaze: होंडा अमेज मिड रेंज में आने वाली एक पॉपुलर सेडान कार है जिसपर कंपनी 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है लेकिन इसके साथ किसी तरह का कैश डिस्काउंट, या एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा।

Honda WRV: होंडा डब्लूआर वी कंपनी की एक पॉपुलर क्रॉसओवर है जिस पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Honda Jazz: होंडा जैज़ आकर्षक डिजाइन वाली प्रीमियम हैचबैक कार है जिस पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है इस कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी इस हैचबैक पर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

इस पूरी डिस्काउंट में अगर आप इस हैचबैक पर मिलने वाला 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट नहीं लेना चाहते तो कंपनी 12,158 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज देने का विकल्प भी दे रही है।

(ये भी पढ़ेंप्रीमियम फीचर्स के साथ मिड रेंज में आती हैं ये टॉप 3 सनरूफ कार, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल)

Honda City: होंडा सिटी कंपनी की सबसे सफल प्रीमियम सेडान है जिसके पांचवी जनरेशन मॉडल पर कंपनी 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 4 लाख के बजट में ये टॉप 3 कार देती हैं पेट्रोल पर 22 और CNG पर 31 kmpl तक की धांसू माइलेज)

अगर आप इस कैश डिस्काउंट को नहीं लेना चाहते तो कंपनी इसके बदले 10,596 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज देने का विकल्प भी दे रही है कैश डिस्काउंट के अलावा कंपनी इस सेडान पर 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस के साथ 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

होंडा सिटी के चौथी जनरेशन मॉडल को खरीदने पर कंपनी 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है।

होंडा की कारों पर मिलने वाले इस डिस्काउंट की अवधि 31 मार्च 2022 है लेकिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी इसे आगे भी बढ़ा सकती है।