देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड को देखते हुए बड़ी कंपनियों के साथ नई कंपनियों ने भी इस सेगमेंट में अपने स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इस सेगमेंट में एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है जिसे ई व्हीकल बनाने वाली कंपनी GT Force ने लॉन्च किया है।
इस नए लॉन्च हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम जीटी सोल वेगास (GT Soul Vegas) है जिसे कंपनी ने लो स्पीड कैटेगरी में बने स्पेस को देखते हुए लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहले कंपनी भारत के घरेलू बाजार में अपने दो स्कूटर जीटी सोल और जीटी वन स्कूटर लॉन्च कर चुकी है।
GT Soul Vegas Price
जीटी फोर्स ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है इसके पहले लीड एसिड बैटरी पैक की कीमत 47,370 रुपये एक्स शोरूम है तो इसके लिथियम आयन बैटरी पैक की कीमत 63,641 रुपये है।
GT Soul Vegas Battery and Motor
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिन दो बैटरी पैक को दिया है उनमें से पहला लेड एसिड बैटरी है जो 1.68 kWh क्षमता वाली है। दूसरा बैटरी पैक लिथियम आयन बैटरी वाला है जो 1.56 kWH क्षमता वाला है। कंपनी का दावा है कि लेड एसिड बैटरी पैक को चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगता है तो लिथियम आयन बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
GT Soul Vegas Range and Top Speed
जीटी फोर्स इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर दावा करती है कि लेड एसिड बैटरी पैक वाला वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 से 60 किलोमीटर की रेंज देता है तो लिथियम आयन बैटरी पैक वाला वेरिएंट 60 से 65 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
GT Soul Vegas Features
स्कूटर में दिए गए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, इग्निशन लॉक स्टार्ट, रिवर्स मोड, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज जैसे फीचर्स को दिया है।
GT Soul Vegas Braking And Suspension System
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम में इसके फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया गया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है। सस्पेंशन में कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन सिस्टम को दिया है।
GT Soul Vegas Colors
जीटी फोर्स ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन आकर्षक कलर स्कीम के साथ पेश किया है जिसमें पहला कलर ग्लासी रेड, दूसरा कलर ग्रे और तीसरा कलर ऑरेंज के रूप में मिलता है।