पेट्रोल की बढ़ती कीमत और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते लोगों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और फोर व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के सेमेंट में कई कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए है। हाल ही में इंडियन मार्केट में ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने अपने स्कूटर ग्रेटा ग्लाइड लॉन्च किया है। ये स्कूटर 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसमें कंपनी ने लीथियम ऑयन बैटरी का पैक दिया है जो 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और सिंगल चार्ज में 100 किमी तक की रेंज देता है।

Greta Glide इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर – ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने अपने ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में DRL, EBS, ATA System जैसे फीचर्स दिए है। इसके साथ ही इस स्कूटर में डिजिटल इस्ट्रृमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट और एंटी थेफ्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए है। वहीं इस स्कूटर में फ्रंट ग्लोव बॉक्स, लाइट डिजाइनर कंसाल और एक्ट्रा-लार्ज लेक रूप दिया है।

वहीं ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ओला इलेक्ट्रिक की तरह रिवर्स ड्राइव मोड, थ्री स्पीड ड्राइविंग मोड भी मिलेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में फाइड माई व्हीकल अलार्म, ब्लैक लेदरेट सीट कवर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा।

Greta Glide के वेरिएंट – ग्रेटा इलेक्ट्रिक ने ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 और 100 किमी की रेज देता है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों को 3 साल की वारंटी मिलेगी। इसे आप 7 कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं, जैसे की येलो, ग्रे, ऑरेंज, स्कारलेट रेड, रोज गोल्ड, कैंडी व्हाइट और जेट ब्लैक कलर ऑप्शन।

यह भी पढ़ें: MG ZSMG ZS EV 2022: भारत में लॉन्च हुआ इस इलेक्ट्रिक SUV का फेसलिफ्ट वर्जन, पढ़ें कीमत, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल

V2 48v-24Ah बैटरी में मिलेगी 60 km की रेंज
V2+60v-24Ah बैटरी में मिलेगी 60 km की रेंज
V3 48v-30Ah बैटरी में मिलेगी 100 km की रेंज
V3+60v-30Ah बैटरी में मिलेगी 100 km की रेंज

Greta Glide स्कूटर की कीमत – ग्रेटा ग्लाइड इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 80 हजार रुपये है। इस स्कूटर की प्री-ऑर्डर पर कंपनी की ओर से 6 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं प्री-बुकिंग पर इस स्कूटर पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।