Great wall Motors Ora R1: बीते दिन यानी 5 फरवरी से देश में 2020 ऑटो एक्सपो का आयोजन शुरू हो चुका है, इस मोटर शो में देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर रही हैं। जिसमें चाइना की वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motor ने भारत में एंट्री के संकेत देते हुए अपने अन्य मॉडल्स के साथ Ora R1 इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया है। बता दें, Ora R1 को चीन में आधिकारिक तौर पर 2019 में लॉन्च किया गया है।
Ora R1 भारत में लॉन्च होने वाली सबसे सस्ती कार हो सकती है। रिपोर्ट के मुकाबिक चीन में इस कार की कीमत करीब 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि इसके पीछे कारण चीन की सरकार से मिलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Ora R1 सिंगल चार्ज में 351km की रेंज देगी। फिलहाल भारत में इस कार की लांचिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जानकारो का मानना है कि इसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली कार R1 कंपनी के ME pure-electric प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसमें 33kWh की लिथियम बैटरी और 33kW के इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया गया है। जिसके चलते यह कार 100kmph की स्पीड पकड़ने में भी सक्षम है। इस इलक्ट्रिक कार के लुक की बात करें तो यह Honda e से मेल खाती है। Honda e कंपनी की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। जिसे कंपनी जर्मनी मोटर शो में बीते वर्ष पेश किया था। वहीं भारत में इस कार का डायमेंशन Maruti Alto, Maruti Celerio, Datsun redi-GO,Maruti Wagon R जैसी गाड़ियों के आस पास है।
फीचर्स की बात करें तो Ora R1 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरे के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं बेहद ही सस्ती होने के साथ साथ इस कार में कई एयरबैग्स, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल, एडाप्टिव ब्रेकिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। बता दें, Great Wall Motor भारत में अपने पहले प्रोडक्ट के रुप में Haval एसयूवी को लॉन्च करेगा।