कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीनें तक लोग अपने घर में कैद रहे। हालांकि इसे कुछ लोग अपने टाइम को सिर्फ काटते नजर आए तो कुछ ने कई अनोखे करतब कर दिखाए। हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी ही एक लॉकडाउन के दौरान बनाई गई इलेक्ट्रिक साइकिल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यहां खास बात यह है कि इसे एक कपड़े धोने की वाशिंग मशीन के द्वारा तैयार किया गया है।
इसे एक होम-इंजीनियर ने तैयार किया है, और इसका नाम “The Spin Cycle” रखा गया है। नीचे दी गई तस्वीरों के अनुसार इसे बनाने के लिए इंजीनियर Redditor, Jimminecraftguy ने एक 1,100 वाट की ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर का प्रयोग किया है, और इसे बाइक के फ्रेम के सेंटर ट्रायंगल में घुमाया और रियर व्हील पर पावर भेजने के लिए इसके ड्राइव गियर को फ्रंट चेनबुक्स में से एक से जोड़ा गया है।
रिपोर्ट के के अनुसार यह बाइक लगभग 110 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने में सक्षम है। हालांकि इसमें सबसे विचित्र बात यह है कि बाइक अभी भी स्टॉक कैंटिलीवर ब्रेक से चल रही है। अधिकांश बाइक के विपरीत यह स्पिन साइकिल एक पेडल असिस्टेड इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह है। जैसा कि दिए गए वीडियो से पता चलता है कि राइडर सड़क पर बिना पैडल के जूम कर सकता है।
बता दें, इससे पहले भी केरल के कक्षा 9 के एक छात्र ने हम सभी के लिए एक नई प्रेरणा निर्धारित की है। बता दें, इस छात्र ने स्क्रैप से नई मोटरसाइकिल तैयार की है। अरशद हाशिम नाम के इस छात्र के पिता की ऑटोमोबाइल वर्कशॉप है, जिसमें स्क्रैप सामग्री का उपयोग करके एक हल्की मोटरसाइकिल डिजाइन की है।
इस मोटरबाइक के बारे में बताते हुए अरशद ने खुलासा किया, कि ” वह पहले से ही एक बाइक बनाना चाहता था जब उसने लॉकडाउन के दौरान पिता की वर्कशॉप में एक लोहे की पाइप और मोटरबाइक का इंजन देखा तो यह इच्छा और मजबूत हो गई। लड़के ने बताया कि पहले मेरे पिता ने मुझे डांटा, लेकिन बाद में उन्होंने मेरी मदद की और यह डेढ़ महीने में पूरी हो गई। ”