Ford Mustang Mach-E: दुनिया भर में ऑटोमोबाइल सेक्टर में नित नए प्रयोग हो रहे हैं। अब तक हैंड्स फ्री तकनीक का इस्तेमाल केवल मोबाइल फोन के लिए प्रयोग होने वाले माइक्रो फोन के लिए किया जाता था, लेकिन अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford बाजार में अपनी नई कार Mustang Mach-E को हैंड्स फ्री तकनीक से लैस कर बाजार में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस कार के लांच से पहले एक और नई बात सामने आई है।
फोर्ड ने पहले कहा था कि, कंपनी Mustang Mach-E में हैंड्स फ्री सिस्टम (एक्टिव ड्राइव सिस्टम) का प्रयोग करेगी, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि यह अगले साल के दूसरी छमाही तक ही संभव है। बता दें कि, कंपनी की यह नई कार इसी साल के अंत तक बाजार में लांच की जा सकती है, लेकिन इसमें हैंड्स फ्री सिस्टम अगले साल तक दिया जाएगा।
कंपनी ने इस फीचर को एक्टिव ड्राइव सिस्टम नाम दिया है, जिसे ग्राहकों को अलग से खरीदना होगा। यानी कि यदि ग्राहक इस साल इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें इस फीचर को भी खरीदना होगा। ताकि कार में जरूरी हॉर्डवेयर इत्यादि दिए जा सकें और जब इस फीचर को बाजार में लांच किया जाए तो इसका प्रयोग कार में किया जा सके। इस तकनीक के लिए कार में फ्रंट फेसिंग कैमरा और रडार सेंसर जरूरी है। लांच के वक्त इस कार में केवल सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा।
जब तक कि Ford अपने इस नए एक्टिव ड्राइव सिस्टम फीचर को लांच नहीं करता है तब तक इस कार में एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया जाएगा। इसमें कुछ नए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, एक्टिव पार्क एसिस्ट, लेन सेंटरिंग, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्ट इत्यादि। बता दें कि, इससे पहले इस तकनीक का प्रयोग Tesla और General Motors जैसी कंपनियां कर चुकी हैं।
Ford Mustang Mach-E में कंपनी सुरक्षा की दृष्टी से इन्फ्रारेड कैमरा सिस्टम का भी प्रयोग करेगी। इसे स्टीयरिंग व्हील में लगाया जाएगा ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि वाहन चालक रोड पर ध्यान दे रहा है या नहीं। यह फीचर केवल उन्हीं हाईवे पर प्रयोग किया जा सकेगा जिनकी मैपिंग कंपनी ने की होगी। इसका प्रयोग हर तरह के रोड पर नहीं किया जा सकता है।