Ford Endeavour To Jeep Compass SUV Discount Offer: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इस समय एसयूवी वाहनों पर भारी छूट मिल रही है। फोर्ड, रेनो, हुंडई और जीप जैसी वाहन निर्माता कंपनियां अपने एसयूवी वाहनों पर भारी छूट दे रहे हैं। तो यदि आप भी एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेहतर मौका है। इन एसयूवी वाहनों पर तकरीबन 2 लाख रुपये तक का छूट मिल रहा है। तो आइये जानते हैं कि किस कार पर कितना छूट मिल रहा है।
Renault Capture: रेनो की शानदार एसयूवी कैप्चर पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस एसयूवी के अलग अलग वैरिएंट पर कंपनी अलग अलग छूट दे रही है। रेनो कैप्चर के एंट्री लेवल वैरिएंट RxE पर 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसके मिड लेवल वैरिएंट RxL पर 2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है। इसके अलावा टॉप वेरियंट RxT पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Jeep Compass: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी जीप की बेहतरीन एसयूवी कंपास पर भी भारी छूट मिल रही है। दुनिया भर में ये एसयूवी काफी मशहूर है और जीप अपने बेहतरीन तकनीकी और दमदार इंजन क्षमता के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। कंपनी इस एसयूवी पर अलग अलग वैरिएंट पर 60 रुपये से लेकर 1.2 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Hyundai Tocson: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की प्रीमियम एसयूवी अपने बेहतरीन लुक और दमदार परफार्मेंश के लिए मशहूर रही है। हालांकि ये एसयूवी भारतीय बाजार में कुछ खास कमाल नहीं कर सकी है। अब कंपनी इस पर डिस्काउंट दे रही है। इस एसयूवी पर कंपनी 1.30 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Ford Endeavour: अमेरिकन वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड की ये एसयूवी लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद है। कंपनी ने अब इसके नए फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है। कंपनी इसके 2018 मॉडल के अलग अलग वैरिएंट पर तकरीबन 1 लाख रुपये तक का छूट दे रही है।
