प्रमुख कार कंपनी फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को अपने कुछ मॉडलों के दाम घटाने की घोषणा की। इसके तहत कंपनी ने फोर्ड एस्पायर व फोर्ड फिगो के दाम 91000 रुपए तक घटाएं हैं ताकि इनकी बिक्री बढ़ाई जा सके।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि संशोधित कीमतों के तहत कंपनी की सेडान फोर्ड एस्पायर की कीमत 5.28 लाख रुपए से लेकर 6.8 लाख रुपए (पेट्रोल संस्करण) होगी। इस मॉडल के दाम में 25000 रुपए से लेकर 91000 रुपए तक की कटौती की गई है। इसी तरह फोर्ड एस्पायर के डीजल संस्करण के दाम भी 25000 रुपए से लेकर 91,000 रुपए तक घटाए गए हैं। इस कार के दाम अब 6.937 लाख रुपए से लेकर 7.89 लाख रुपए तक होंगे।
इसी तरह कंपनी की हैचबेक फिगो की कीमत दिल्ली शोरूम में 4.54 लाख रुपए से 6.29 लाख रुपए (पेट्रोल संस्करण) होगी। इसकी कीमत में 29,000 रुपए से 30,000 रुपए तक की कटौती हुई है। वहीं फिगो के डीजल संस्करण के दाम में 50,000 रुपए तक की कटौती की गई है। इसकी कीमत 5.63 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए होगी। कंपनी का कहना है कि नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
फोर्ड इंडिया के ईडी (मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस) अनुराग महरोत्रा ने कहा कि कीमतों में कमी के साथ फिगो और एस्पायर दोनों ही कस्टमर्स के लिए और ज्यादा आकर्षित हो जाएंगी। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने ईकोस्पोर्ट के दाम भी 1.12 लाख रुपए तक घटाए थे।
Read Also: Mahindra की इस शानदार कार पर मिल रहा एक लाख रुपए का OFF