भारत के ऑटो सेक्टर में हाल के कुछ वर्षों को देखें तो इसके एसयूवी सेगमेंट में ऑफ रोड एसयूवी की डिमांड में अचानक से काफी उछाल आया है। इस रुझान को देखते हुए महिंद्रा ने अपनी थार एसयूवी को लॉन्च किया जिसको इस डिमांड का पूरा फायदा मिला है।
जिसमें थार की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस एसयूवी पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड 3 महीने से बढ़ाकर 1 साल तक हो गया था। लेकिन मार्केट में बन चुके थार के इस वर्चस्व को एक और एसयूवी चुनौती देने आ रही है।
हम बात कर रहे हैं फोर्स मोटर्स की सेकंड जनरेशन गुरखा एसयूवी जीप के बारे में जिसको कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में डिस्पले किया था। जिसके बाद देश में फैले कोरोना के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था।
हाल में फोर्स गुरखा की कुछ तस्वीरें सामने आने के बाद इसकी लॉन्चिंग की चर्चा तेज हो गई है। जानकारों के मुताबिक इस कार को भारत में त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है।
सबसे पहले इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसको थार के साथ मुकाबला करने के लिए लॉन्च करने वाली है तो इसमें इंजन भी उसी थार के बराबर या उससे ज्यादा पावर का लगाया जा सकता है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
मौजूदा थार में कंपनी ने 2.0 लीटर वाला पेट्रोल और 2.2 लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है। थार के डीजल इंजन की बात करें तो ये 2184 सीसी का है और इसका पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है।
महिंद्रा थार का 1997 सीसी का पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है तो इसका 2184 सीसी वाला डीजल इंजन 130 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
फोर्स गुरखा एसयूवी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस कार को महिंद्रा की थार से ज्यादा लेटेस्ट टेक्नॉलजी का बनाते हुए इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
इसके साथ ही कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट का प्रीमियम फीचर भी दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की है लेकिन जानकारों के मुताबिक इस कार को 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।