Lazareth LMV496: फ्रांस की Lazareth कंपनी ऐसी बाइक पर काम कर रही है, जो महज एक बटन दबाने पर हवा से बाते करने लगेगी। Lazareth द्वारा बनाई जा रही इलेक्ट्रिक बाइक का नाम LMV496 रखा गया है, जो महज एक स्विच दबाने पर रोड मोड़ से सीधा हवा में उड़ने लग जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस बाइक के शुरुआत में 5 प्रोटोटाइप बना रही है, जिनमें से 4 को आम लोगों के खरीदने के लिए रखा जाएगा।
Lazareth कंपनी कस्टामाइज गाड़ियों के लिए जानी जाती है, LMV496 बाइक में 4 जेट इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 1300 एचपी का र्थस्ट देते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक लगातार 10 मिनट तक हवा में उड़ सकती है। वहीं इस बाइक की रेंज की बात की जाए जो इसकी सिंगल चार्ज में 96किलामीटर तक की रेंज रखी गई है।
कंपनी के मुताबिक बाइक का वजन काफी कम रखा गया है, जिसके लाइट वेट और लाइट स्टीयरिंग व्हील होने के चलते ड्राइविंग पॉजिशन अच्छी बनी रहती है। वहीं इसके डैशबोर्ड पर स्पीड, पॉजिशन,ईंधन क्षमता तक की सारी जानकरी मिलती रहेंगी। बता दें, इस बाइक की कुल 5 यूनिट्स बनाई गई हैं, जिसमें से 4 को सेल के लिए रखा जाएगा। वहीं कीमत की बात की जाए तो 3.5 करोड़ रुपये रखी गई है।
अगले साल लॉस वेगास में होने वाले Consumer Electronics Show (CES) में Nawa Technologies अपनी नई रेसर बाइक को भी पेश करेगी, जो लिथियम-आयन बैटरी के मुकाबले 10 गुणा तक ज्यादा पावर और 5 गुणा ज्यादा ऊर्जा देने में सक्षम है। Nawa की यह नई रेसर बाइक लंदन में 1960 में बनाई गई कैफे रेसर बाइक से इंस्पायर्ड है। NawaCap पैक सिर्फ दो मिनट में रिचार्ज हो जाता है, वहीं घर पर इसे 1 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं स्पीड की बात की जाए तो इस नावा 3 सेकेंड में 100kph की स्पीड देती है।