Bajaj Discount Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto इस त्योहारी मौसम में अपने वाहनों के विस्तृत रेंज पर भारी छूट दे रही है। यदि आप भी बाजाज की बाइक्स खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है। कंपनी अपनी मशहूर बाइक्स Bajaj Pulsar से लेकर Dominar तक 7,200 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। तो आइये जानते हैं कि किन बाइक्स पर कितनी छूट मिल रही है।

Bajaj CT110: बजाज की मशहूर कम्यूटर बाइक CT110 की खरीद पर आप पूरे 3,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये बाइक किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है। कंपनी इसकी ऑनरोड कीमत पर पूरे 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा इसके साथ अन्य छूट भी दिया जा रहा है। इस बाइक में कंपनी ने 115cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। इसकी कीमत 49,088 रुपये है।

Bajaj Platina 100: माइलेज के मामले में सबसे मशहूर बाइक प्लैटिना पर भी कंपनी छूट दे रही है। इस बाइक की खरीद पर कंपनी 2,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ ही वारंटी और सर्विस में भी छूट दे रही है। Platina में कंपनी ने 102cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 7.9hp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसकी कीमत 51,919 रुपये तय की गई है।

Bajaj Discover 110: बजाज डिस्कवर 110 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की खरीद पर आप पूरे 3,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने 115cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि 8.6hp की पावर और 9.81Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में से एक है। इसकी कीमत महज 65,856 रुपये तय की गई है। इसके साथ भी आपको वारंटी और सर्विस में छूट मिलेगी।

Bajaj Pulsar 125: कंपनी के पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक हाल ही में पेश किया गया है। इस बाइक की खरीद पर आप पूरे 3,700 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। वहीं Pulsar 150 पर कंपनी 3,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। इन बाइक्स के साथ भी आप वारंटी और सर्विस बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।

Bajaj Dominar 400: बजाज की सबसे पावरफुल बाइक डोमिनार 400 की खरीद पर आप पूरे 7,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस बाइक की कीमत पर पूरे 6,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 10,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। इस बाइक के साथ भी आपको वारंटी और सर्विस बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा।

नोट: यहां पर बाइक्स के डिस्काउंट के बारे में जो जानकारी दी गई है वो अलग अलग मीडिया रिपोर्टस पर आधारित है। डिस्काउंट ऑफर में अलग अलग लोकेशन और डिलीरशिप के अनुसार भिन्नता हो सकती है। इसलिए छूट के बारे में अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें। कई बार डीलरशिप अपनी तरफ से भी डिस्काउंट ऑफर करती हैं।