त्यौहार के इस मौसम में दोपहिया वाहनों पर शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। अगर आप इस दौरान अपने या घर के किसी अन्य सदस्य के लिए स्कूटर लेना चाह रहे हैं, तो यह अच्छा मौका है। बाजार में 110सीसी से लेकर 125सीसी के स्कूटर मौजूद हैं, जिस पर बंपर छूट मिल रही है। हालांकि, ये छूट और ऑफर्स जगह-जगह के ऑटोमोबाइल डीलरों पर भी निर्भर करते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन से स्कूटर्स हैं, जिन पर ऑफर्स चल रहे हैं।

हॉन्डा के 124सीसी वाले ग्रेजिया स्कूटर का दाम 59,900 रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है। पर इस वक्त दशहरा डिस्काउंट के चलते इस पर दो हजार रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, 109सीसी वाले टीवीएस के जुपिटर पर नोएडा में कुछ डीलर्स 3800 रुपए तक का कैशबैक दे रहे हैं। ये रियायत पेटीएम के जरिए पेमेंट करने पर मिलेगी। स्कूटर की कीमत 51,200 रुपए (दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत) है।

टीवीएस की एनटॉर्क 125 के मॉडल की शुरुआती कीमत 59,700 रुपए (दिल्ली में एक्सशोरूम दाम)। जुपिटर की तरह इस पर भी पेटीएम से पेमेंट करने पर 3800 रुपए का कैशबैक पाया जा सकता है।
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर 55,500 रुपए (दिल्ली एक्स-शोरूम) में आता है। पर नोएडा में कुछ डीलर्स इस पर 1500 रुपए का कैशबैक दे रहे हैं। यह छूट पेटीएम के जरिए भुगतान करने पर मिलेगी। डीलर्स इसके साथ ही मुफ्त में सुजुकी का हेलमेट भी देंगे।

113सीसी की यामाहा फसीनो की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 54,800 रुपए है। मगर पेटीएम के जरिए इसका पेमेंट करने पर 4700 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा और 1000 रुपए का एडिश्नल कैशबैक मिलेगा।

मोटरसाइकिल्स पर भी मिल रहा डिस्काउंटः फेस्टिव सीजन के दौरान स्कूटर्स के साथ मोटरसाइकिल्स पर भी अच्छी-खासी छूट दी जा रही है। कावासाकी की निंजा 400 और वुलकन एस पर मुंबई में कई डीलर्स 25 हजार रुपए तक की एसेसरीज मुफ्त में दे रहे हैं, जबकि बजाज अपने बेस्ट सेलिंग बाइक पल्सर और डॉमिनर पर चार हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रहा है। वहीं, यहां सुजुकी की जिक्सर पर आठ से 10 हजार रुपए की छूट दी जा रही है।