BS-6 Emission Norms News: देश में आगामी 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन मानक BS6 को लागू कर दिया जाएगा। लेकिन इससे पहले फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। एसोसिएशन ने मांग की है कि देश में 1 अप्रैल के बाद भी BS4 इंजन वाले वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाए।
बता दें कि, पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने वाहन निर्माता कंपनियों को निर्देशित किया था कि, आगामी 1 अप्रैल 2020 से पहले वो अपने वाहनों को नए उत्सर्जन मानक BS6 के अनुसार अपडेट कर लें। क्योंकि इसके बाद से देश में केवल BS6 वाहनों की ही बिक्री और रजिस्ट्रेशन की अनुमति होगी। इस आदेश के बाद से ही कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट करना शुरु कर दिया है।
इस मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki सबसे आगे है, कंपनी ने अब तक अपने 15 में से 8 मॉडलों को BS6 इंजन के साथ अपडेट कर दिया है और बाकी मॉडलों पर कंपनी काम कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने अब तक 3 लाख से ज्यादा अपेडेटेड वाहनों की बिक्री भी कर ली है। फिलहाल कंपनी ने केपल पेट्रोल वैरिएंट को ही अपडेट किया है।
डीजल इंजन बने बड़ी समस्या: पेट्रोल इंजन को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट करने में वाहन निर्माताओं को कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि इससे लागत मूल्य पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। लेकिन डीजल इंजन को नए उत्सर्जन मानक के अनुसार अपडेट करने पर वाहनों की लागत मूल्य काफी बढ़ जाएगी। यही कारण है कि मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गजों ने भविष्य में छोटे डीजल इंजनों के निर्माण को बंद करने की घोषणा की है।
इसके अलावा मौजूदा हालात में पैसेंजर वाहनों की बिक्री भी लगातार कम हो रही है। बीते नवंबर महीने में घरेलु बाजार में कारों की बिक्री में 10.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में डीलर्स के पास BS4 वाहनों का स्टॉक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिसंबर महीने में कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स देने को मजबूर हैं, बावजूद इसके बिक्री में सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। यही कारण है कि FADA नए उत्सर्जन मानक लागू होने के बाद भी पुराने वाहनों की बिक्री की मांग कर रहा है।