इलेक्ट्रिक स्कूटर की तेजी से बढ़ती रेंज में आपको कम बजट से लेकर हाई रेंज वाले स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं जिसमें हाइटेक फीचर्स के अलावा लंबी रेंज, और आकर्षक डिजाइन भी मिलता है।

मार्केट में मौजूद लो बजट वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में में से एक है इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Evolet India का इलेक्ट्रिक स्कूटर Evolet Pony जो अपनी रेंज, स्टाइल और कीमत के लिए पसंद किया जाता है।

अगर आप भी कम बजट में एक आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

Evolet India में दिए गए बैटरी पैक और मोटर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.4 Kwh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

इस स्कूटर में लगाए गए बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील और रियर व्हील दोनों में डिस्क ब्रेक लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ई-एबीएस, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, पास स्विच, ईबीएस, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

कीमत के बारे में बात करें तो Evolet India ने इस Evolet Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर को को 57,999 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।