अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारत में एंट्री की बात कही है। हालांकि, इससे पहले टेस्ला को एक बड़ा झटका लगा है।

दुनिया के सबसे ज्यादा दौलत वाले अरबपतियों में शुमार एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की कार बिक्री में बड़ी गिरावट आई है। चीन की वाहन निर्माता कंपनी SAIC की छोटी इलेक्ट्रिक कार Hong Guang ने टेस्ला को पछाड़ा है। मिनी कार में अब Hong Guang दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है।

बीते जनवरी महीने में इस मिनी कार के कुल 36,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है, वहीं फरवरी महीने में Hong Guang के कुल 20,000 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इन दो महीनों के दौरान टेस्ला Model 3 की बिक्री क्रमश: 21,500 यूनिट्स और 13,700 यूनिट्स हुई है।

आपको यहां बता दें कि Tesla की बेस्ट सेलिंग कार Model 3 है। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला की भारत में एंट्री भी इसी कार के जरिए होने वाली है। अमेरिका में टेस्ला की इलेक्ट्रिक मॉडल 3 कार की शुरुआती कीमत 36,490 डॉलर रखी गई है। भारतीय करंसी के हिसाब से ये रकम 27 लाख रुपये से ज्यादा है।

कंपनी की वेबसाइट पर बताया गया है कि इंसेंटिव और गैसोलीन सेविंग के तौर पर 6300 डॉलर तक की बचत की जा सकती है। इस छूट के बाद कीमत 30,190 यूएस डॉलर होगी। इसके अलावा डेस्टिनेशन और डॉक्युमेंट फीस के तौर पर 1200 डॉलर लगेंगे।

टेस्ला के भारत आने से इलेक्ट्रिक कार मार्केट को बूस्ट मिलने की उम्मीद है। बीते कुछ सालों से सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखकर टेस्ला को भारत में हरी झंडी मिली है। कंपनी अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेंगलुरू में लगाने जा रही है। ये यूनिट तुमकुर जिले में एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जाएगा।ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेंगलुरु में लगने से करीब 2.8 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

टेस्ला के मालिक एलन मस्क कौन हैं: वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क की कुल संपत्ति 171 बिलियन डॉलर के करीब है। बीते दिनों उनकी दौलत 200 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा थी।