देश में चल रहे फेस्टिव सीजन में ऑटो सेक्टर में वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए आकर्षक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स देने की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें कार और टू व्हीलर निर्माता कंपनियों के बाद अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने भी डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिए हैं।
फेस्टिव सीजन में जो कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट दे रही हैं उसमें Ola Electric से लेकर EVeium और GT Force तक शामिल हैं। अब आप जान लीजिए कि कौनसी कंपनी अपने किस इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर कितना डिस्काउंट दे रही है।
EVeium Electric Diwali Discount
EVeium स्मार्ट मोबिलिटी इस फेस्टिव सीजन में अपने तीन प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,400 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही हैं। पहला डिस्काउंट कॉस्मो ईवी पर है जिसे खरीदने पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके बाद कॉमेट ईवी है जिसपर 15,000 रुपये की छूट उपलब्ध है तीसरा स्कूटर जार ईवी है जिसपर 15,400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की तरफ से जारी किया गया है डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक मान्य है।
कोस्मो ईवी की शुरुआती कीमत 1.39 लाख, कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत 1.69 लाख और जार ईवी की शुरुआती कीमत 2.07 लाख रुपये है। (यहां बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
Ola Electric Diwali Discount
ओला इलेक्ट्रिक अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro पर अक्टूबर में डिस्काउंट दे रही है जो 10,000 रुपये का है। ओला एस 1 प्रो पर डिस्काउंट देने के अलावा कंपनी इसे कैश पेमेंट मोड में न खरीद पाने वाले ग्राहकों के लिए आकर्षक आकर्षक फाइनेंस प्लान भी दे रही है।
ओला एस1 प्रो की शुरुआती कीमत 1,39,999 रुपये है जो सब्सिडी मिलने के बाद 99,999 रुपये हो जाती है। (ये कीमत एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
GT Force Diwali Discount
जीटी फोर्स अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस फेस्टिव सीजन में डिस्काउंट दे रही है। जिन स्कूटर पर पर ये डिस्काउंट दिया जा रहा है उसमें जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं। जीटी प्राइम प्लस और जीटी फ्लाइंग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी 5,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी का ये डिस्काउंट ऑफर 31 अक्टूबर 2022 तक ही वैध है।
जीटी फोर्स के जीटी प्राइम प्लस की शुरुआती कीमत 56,692 रुपये और जीटी फ्लाइंग की शुरुआती कीमत 52,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये सभी कीमतें 5 हजार का डिस्काउंट मिलने के बाद कम हो जाएंगी।