फेस्टिव सीजन में यदि आप नई प्रदूषण मुक्त सवारी चाहते हैं तो हीरो इलेक्ट्रिकल्स के स्कूटर Optima HX घर ला सकते हैं। हीरो इलेक्ट्रिक ने फेस्टिव सीजन से पहले इस स्कूटर की खरीद पर 14,000 रुपये के डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। इस स्कूटर की वास्तविक कीमत 71,950 रुपये है, लेकिन कंपनी फिलहाल 57,560 रुपये में ही बेच रही है। यही नहीं कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक सिर्फ ₹2,999 की पेमेंट करके इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। इसके बाद बकाया रकम आपको डिलिवरी के वक्त देनी होगी। यही नहीं कंपनी की ओर से कुछ अन्य स्कूटर्स पर भी 6,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

शहरी क्षेत्रों के लिए शानदार सवारी कहे जा रहे इस Optima HX स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद 82 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी चार्जिंग में 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है। आप रात में चार्जिंग करने के बाद दिन में इस स्कूटर के जरिए ऑफिस जाने समेत अपने कई जरूरी कामों को निपटा सकते हैं। 550 मेगावॉट मोटर पावर वाले इस स्कूटर की अधिकतम गति 42 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस स्कूटर में कुछ शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। जैसे आप इसके जरिए सफर के दौरान ही मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल स्पीडोमीटर, रिमोट लॉक, ऐंटी-थेफ्ट लॉक, एलईडी लाइटिंग और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम की भी इसमें सुविधा दी गई है।

हीरो इलेक्ट्रिक की Optima HX के अलावा NYX LX औौर ऑप्टिमा e2S जैसे स्कूटर्स को भी सिर्फ 2,999 रुपये की रकम देकर बुक किया जा सकता है। हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी भी हीरो मोटर्स के साम्राज्य का ही हिस्सा है, जिसके मुखिया नवीन मुंजाल हैं। यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक साइकल्स तैयार करती है। बता दें कि हीरो ग्रुप ने अपने कारोबार की शुरुआत साइकिल से ही की थी। इसके अलावा मशहूर टूवीलर कंपनी हीरो होंडा में भी यह कंपनी हिस्सेदार थी, जो जापानी कंपनी होंडा के साथ जॉइंट वेंचर में थी।