देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियों के अलावा नए स्टार्टअप और छोटी कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर चुकी हैं। इसकी बदौलत आज बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज बाजार में उपलब्ध हो चुकी है।
मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली देसी कंपनी अर्थ एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Earth Energy EV Glyde Plus के बारे में जो अपनी कीमत के अलावा रेंज और स्टाइलिश बॉडी के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 52 Ah क्षमता वाला लीथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये महज 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ ही 85 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। इसके अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जो जोड़ा गया है।
फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग, क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, राइड स्टेटस, लाइव लोकेशन, व्हीकल ट्रैकिंग, थेफ्ट प्रोटेक्शन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस स्कूटर की यह शुरुआती कीमत ही इसकी ऑन रोड कीमत भी है।