Dubai Police cars: दुबई दुनिया भर में अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है। इसके अलावा यहां की पुलिस भी अपने खास कारों और बाइक्स के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती है। जहां हमारे देश में पुलिस के पास महिंद्रा स्कार्पियो, टाटा सफारी और टोयोटा इनोवा जैसी कारें हैं वहीं दुबई पुलिस के पास बुगाटी वेरॉन, फेरारी एफएफ और लैम्बोर्गिनी अवेंटाडोर जैसी तेज रफ्तार सुपर लग्जरी कारे हैं। इतना ही नहीं इस मामले में दुबई पुलिस का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

हालांकि दुबई जैसे देश में ऐसी कारों का पुलिस के पास होना आम बात ही है। क्योंकि यहां की सड़कों पर लोगों को सोने की परतों से ढ़की रोल्स रॉयस और बीएमडब्लू जैसी गाड़ियों को देखने की आदत है। अब जहां सोने की गाड़ियां दौड़ रही हों वहां ऐसी पुलिस कारों का होना सामान्य सी बात है। बहरहाल हम बात करते हैं दुनिया पुलिस के दस्ते में शामिल कारों की।

दुबई पुलिस के दस्ते में एक एस्टन मार्टिन वन-77, एक बेंटले कांटिनेंटल जीटी, तीन हाइब्रिड पोर्शे पैनेमेरा और दो बीएमडब्ल्यू i8 शामिल हैं। हालाकिं इनमें सबसे ज्यादा दिलचस्प कार है बुगाटी वेरॉन जो कि दुनिया में किसी भी मुल्क की पुलिस द्वारा प्रयोग की जा रही कारों में से सबसे तेज रफ्तार की कार है।

Buggati Veyron में कंपनी ने 16 सिलेंडर युक्त 8.0 लीटर की क्षमता का quad-turbocharged W16 इंजन का प्रयोग किया गया है। जो कि 1,200 hp की शक्ति और 1,500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार महज 2.5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है। इसके अलावा इस कार की टॉप स्पीड 431 किलोमीटर प्रतिघंटा है। अब ऐसे तेज रफ्तार कारों से यदि अपराधियों का पीछा किया जाएगा तो अपराध पर लगाम लगना लाजमी है।