Driving Tips: ड्राइविंग एक स्किल है एक आर्ट है, इसके बेहतर होने से न केवल आपका सफर आनंददायक होता है बल्कि दूसरों को भी इससे कोई परेशानी नहीं होती है। लेकिन आप चाहे कितने ही कुशल चालक क्यों न हो सड़क पर आये दिन आपको कुछ ऐसे ड्राइवर जरूर मिल जाते होंगे जिनसे आपको परेशानी से दो चार होना पड़ता होगा।
हमारे देश में ज्यादार लोगों के जेहन में रहता है कि ड्राइविंग का मतलब केवल गाड़ी को सड़क पर दौड़ाना है। ड्राइविंग के दौरान नियमों का उलंघन करना तो जैसे आज के समय में लोगों का शगल बन गया है। बहरहाल, आज हम आपको ऐसे कुछ ड्राइवरों से पहचान करायेंगे जिनसे आपको ड्राइविंग के दौरान तत्काल किनारा करने की जरूरत है। तो आइये जानते हैं कैसे होते हैं ये वाहन चालक —
1. नियमों का उलंघन करने वाले: जैसा कि हमने आपको पूर्व में ही बताया कि, भारतीय सड़क पर गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है और साथ ही बढ़ रही है नियमों की धज्ज्यिां उड़ाने की प्रवृति। आपको ड्राइविंग के दौरान यदि कोई ऐसा वाहन चालक मिल जाए जो लगातार नियमों को तोड़ते हुए ड्राइविंग कर रहा है तो तत्काल ऐसे वाहन से दूरी बना लें। हो सकता है कि उसकी गलतियों का खामियाजा आपको स्वयं भुगतना पड़ जाए।
पहचान: बिना इंडिकेटर के वाहन मोड़ने वाले, बिना दिशा के लेन बदलने वाले, गलत साइड से ओवरटेक करने वाले
2. कनफ्यूज या डरे हुए: ड्राइविंग के दौरान कुछ लोग कनफ्यूज (भ्रमित) रहते हैं उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें पता ही नहीं कि कहां जाना है। ऐसे ड्राइवर डरे हुए प्रतित होते हैं और बिना वजह वाहन की रफ्तार तेज या कम करते रहते हैं। ऐसे वाहन चालक न केवल दूसरों की परेशानी का कारण बनते हैं बल्कि कभी कभी इनकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि ऐसा कोई चालक आपके आस पास ड्राइव कर रहा हो तो तत्काल दूरी बना लें।
पहचान: बार बार गाड़ी रोकने वाले, अचानक चलते हुए गति धीमा करने वाले, वाहन को एक लेन में न चलाने वाले
3. अक्रामक और रोड रेजर: इस तरह के वाहन चालक आपको आए दिन मिलते होंगे। ऐसे चालक ड्राइविंग के दौरान अक्रामक हो जाते हैं और दूसरे वाहन चालकों को भला बुरा कहना या फिर उत्तेजक इशारे आदि करना इनकी आदत होती है। भले ही ऐसा करने से इन्हें मजा आता हो लेकिन इससे दूसरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार देखा जाता है ऐसे लोग ड्राइविंग के दौरान दूसरों से रेस करना चाहते हैं या फिर छोटी छोटी बात पर लड़ने पर आमदा रहते हैं। यदि आपको ऐसा कोई चालक मिले तो तत्काल दूरी बनायें।
पहचान: ट्रैफिक जाम में अक्रामक होने वाले, दूसरे चालकों को भला बुरा कहने वाले, ड्राइविंग के दौरान शराब इत्यादि का सेवन करने वाले
4. लापरवाह चालक: कई बार ड्राइविंग के दौरान आपको ऐसे भी चालक मिल जाएंगे जो ड्राइविंग के प्रति बिलकुल लापरवाह होते हैं। ऐसे ड्राइवर बिना समय और स्थिति का ध्यान रखें ड्राइविंग के समय ही मोबाइल पर बात करते रहते हैं। या फिर अपने कार में बैठे अन्य यात्रियों से पीछे मुड़कर बात करते हैं। ऐसे लोग ड्राइविंग के दौरान सड़क पर भी कम ध्यान देते हैं। कुछ वाहन चालक गाड़ी का विंडो उपर कर के तेज आवाज में म्यूजिक भी सुनते हैं और पीछे चल रहे वाहनों के हॉर्न आदि पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे वाहन चालक भी मुश्किल का कारण बनते हैं। तो इस तरह के ड्राइवर्स से भी दूरी बनाने में ही भलाई है।
पहचान: हेडफोन का इस्तेमाल करके ड्राइविंग करने वाले, सड़क की बजाय अन्य बातों पर ध्यान रखने वाले, मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले
5. खस्ताहाल वाहनों के चालक:
हमारे यहां ऐसे वाहन चालकों की कोई कमी नहीं है। आए दिन ऐसे चालक आपको सड़क पर आसानी से देखने को मिल जायेंगे जिनके वाहनों की हालत किसी बीमार इंसान से भी बुरी होती है। बावजूद इसके ऐसे चालक बिना अपने वाहन के कंडीशन को ध्यान देते हुए उसे सड़क पर दौड़ाते रहते हैं। इससे न केवल दूसरों को परेशानी होती है बल्कि कई बार ऐसे वाहन और चालक दुर्घटना का भी कारण बनते हैं।
पहचान: डैमेज गाडियों के वाहन चालक