DC Design Eleron Price, Features: डीसी डिजाइन देश भर में अपने कार और बाइक मॉडिफिकेशन के लिए मशहूर है। DC Design ने अब तक कई वाहनों को मॉडिफाई कर उन्हें बिलकुल ही नया लुक और डिजाइन दिया है। इस बार हम डीसी डिजाइन के कलेक्शन से एक ऐसी एसयूवी लेकर आये हैं जिसे शायद आप पहचान भी न पाएं। दरअसल डीसी डिजाइन ने Toyota Fortuner को इस तरह से मॉडिफाई किया है कि उसका पूरा लुक और डिजाइन ही बदल गया है और अब वो दो दरवाजों वाली ‘Eleron’ बन गई है।
डीसी नॉर्थ इस्ट ने इस नए Eleron की तस्वीरों को प्रस्तुत किया है। इस डिजाइन की सबसे खास बात ये है कि इसे लेयर्ड बॉडी डिजाइन दिया गया है जो कि किसी फ्यूचरिस्टीक कार के डिजाइन की तरह लगती है। ज्यादातर लोग इसके डिजाइन को देखकर कॉन्सेप्ट कार समझते हैं। इसमें फॉर्च्यूनर के दरवाजों को हटाकर इसमें केवल दो दरवाजों को लगाया गया है।
इसमें डुअल टोन बॉडी पेंट का प्रयोग किया गया है। इसके फ्रंट में जेनॉन हेडलैंप और बड़े ग्रिल का प्रयोग किया गया है, जो कि इस एसयूवी के फ्रंट लुक को और भी हंकी बनाते हैं। इतना ही नहीं इसके एलॉय व्हील को भी काफी अलग डिजाइन दिया गया है। जो कि आज के अत्याधुनिक डिजाइनों से कहीं बेहतर है।
एक्सटीरियर के साथ साथ इसके इंटीरियर को भी बिलकुल नया लुक और डिजाइन दिया गया है। इसके इंटीरियर को डुअल टोन ब्लैक और टैन कॅलर के थीम से सजाया गया है। इंटीरियर में ज्यादा से ज्यादा लैदर का प्रयोग किया गया है। इसका स्टीयरिंग व्हील फस्ट जेनरेशन फॉर्च्यूनर से लिया गया है।
हालांकि जब डीसी डिजाइन ने अपनी Eleron के कॉन्सेप्ट को सबसे पहली बार पेश किया था। उस वक्त इसमें 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो चार्ज इंजन का प्रयोग किया गया था। जो कि 260 Bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। लेकिन अब इसमें कंपनी ने लेटेस्ट जेनरेशन की 3.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। डीसी डिजाइन एलेरॉन की कीमत 35 लाख रुपये तय की गई है।