Datsun Cars on Discount: इस फेस्टिव सीज़न में कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कई गाड़ियों पर शानदार बेनिफिट्स और डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। आप भी यदि नई गाड़ी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की Datsun की कई गाड़ियों पर कंपनी 42,500 रुपये तक के फायदे और डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है। आइए जानते हैं की किस कार पर होगी कितने रुपये की बचत।
Diwali Offer on Cars: Datsun Redi-Go
डैटसन की इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार पर 34,500 रुपये तक के कुल फायदे दिए जा रहे हैं, इसमें 7500 रुपये का फेस्टिव बोनस (15 नवंबर तक), 7000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर (मेडिकल प्रोफेशनल आदि) दिया जा रहा है।
Cars with Discount: Datsun Go
इस Datsun Car पर 47,500 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हैचबैक कार पर 7500 रुपये तक फेस्टिव बोनस (15 नवंबर), 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20 हजार का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
Datsun Go Plus
यदि आप सेवन सीटर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Datsun Car पर 42,500 रुपये तक के बेनिफिट्स और डिस्काउंट मिलेगा। इस कार पर 7500 रुपये का फेस्टिव बोनस (15 नवंबर तक), 15000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Car Care Tips in Winter: ठंड के मौसम में कार की माइलेज हो जाती है कम, ऐसे रखें कार का ख्याल
नोट: ऑफर्स वेरिएंट और लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं तो ऑफर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डैटसन शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

