Datsun Redi-Go facelift Teaser reveals: भारत में जब भी सबसे सस्ती गाड़ियों का जिक्र आता है तो डेटसन कीRedi-Go सूची में सबसे पहले स्थान पर होती है। कम कीमत में बेहतर माइलेज देने वाली इस कार का हालांकि अभी तक BS6 वर्जन पेश नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी ने Datsun Redi-Go फेसलिफ्ट की टीजर तस्वीरें जारी कर दी हैं। यानी इस कार को कंपनी ना सिर्फ BS6 अवतार में बल्कि पूरी तरह से नए अवतार में पेश करने के मूड में है। जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार के लुक्स में खासे बदलाव देखने को मिलेंगे।
नई रेडी गो बोल्ड और स्पोर्टी लुक में आएगी। इस कार के फ्रंट में दी गई ग्रिल मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी होगी। वहीं ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दिखाई दे रही है। बता दें, नई कार में नया फ्रंट बंपर और हेडलैम्प क्लस्टर भी दिया जाएगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें भी इसका डिजाइन स्पोर्टी दिखाई दे रहा है। वहीं रियर में नई टेललाइट्स दी गई हैं।
फिलहाल कंपनी ने नई कार के फीचर्स और इंजन से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है इसमें पहले से ज्यादा अपमार्केट फीचर्स दिए जाएंगे। वर्तमान में यह कार दो इंजन विकल्प 800cc पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल के साथ आती है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। वहीं 1.0-लीटर इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है।
सुरक्षा के माध्यम से इस कार में ड्राइवर एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर मिलता है। हालांकि Redi-Go को अभी भी किसी भी वैरिएंट में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग नहीं मिलता है। कीमत की बात करें तो वर्तमान में यह कार 3 वैरिएंट D, A और S में उपलब्ध्त्र है जिसकी कीमत 2.80 लाख से 4.37 लाख रुपये के बीच रखी गई है। ये कीमत एक्स शोरूम दिल्ली की हैं। हालांकि नए मॉडल की कीमत इससे ज्यादा होंगी।