Datsun Redi-Go Discount Offer: जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Datsun इस त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Datsun Redi-Go की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की खरीद पर आप पूरे 62,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

Datsun redi-GO में कंपनी ने 0.8 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 54PS की पावर और 72Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ये कार 1.0 लीटर इंजन के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 68PS की पावर और 91Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में भी ये कार काफी बेहतर है। सामान्य तौर पर ये कार 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 2.8 लाख रुपये से लेकर 4.37 लाख रुपये तक है। ये तीन अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें D, A और S वैरिएंट शामिल हैं। हाल ही में कंपनी ने Datsun redi-GO को नए सेफ्टी मानकों के अनुसार अपडेट भी किया है, जिससे ये कार पहले से और भी सुरक्षित हो गई है।

इस कार में कंपनी ने ड्राइवर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट और पैसेंजर सीट बेल्ड रिमाइंडर का प्रयोग किया है। ये सभी फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं, यानी कि ये सभी फीचर्स आपको सभी वैरिएंट में मिलेंगे।

क्या है ऑफर: इस कार की खरीद पर आपको 27,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंस बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट ​बोनस दिया जा रहा है। भारतीय बाजार में ये कार Maruti Alto 800 और Renault Kwid जैसी कारों को टक्कर देती है।