Electric Tractor: देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। इलेक्ट्रिकरण का ये चलन सड़क से अगल हट कर अब खेतों तक पुहंचने वाला है। CSIR-CMEIR, सीएसआईआर-केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान छोटे खेतों के लिये कम शक्ति के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को तैयार कर रहा है। सबसे खास बात ये होगी कि इसकी कीमत महज 1 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा होगी।

जब इस ट्रैक्टर को पेश किया जाएगा उस वक्त ये घरेलू बाजार में उपलब्ध सबसे सस्ता ट्रैक्टर होगा। सरकारी शोध और विकास इकाई पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर कारखाने में एक साल के भीतर ट्रैक्टर का परीक्षण करने की योजना बना रही है।

CSIR – (Central Mechanical Engineering Research Institute) के निदेशक हरीश हीरानी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम 10 हार्स पावर (अश्व शक्ति) के बैटरी चालित छोटे ट्रैक्टर के विकास पर काम कर रहे हैं। हम कम वजन के उत्पाद बनाने पर काम कर रहे हैं जो उन किसानों के लिये उपयोग होगी जिनके पास जोत का आकार छोटा है।’’

[bc_video video_id=”5998190508001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

उन्होंने कहा कि शोधकर्ता अगले एक साल में इसके पहले सफल परीक्षण की योजना बना रहे हैं। हीरानी ने कहा, ‘इस ट्रैक्टर में लिथियम बैटरी का प्रयोग किया गया है। एक बार इसे पूरी तरह चार्ज करने पर ट्रैक्टर आसानी से 1 घंटा तक चलेगा।’’ ट्रैक्टर की लागत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी उत्पादन 1 लाख रुपये प्रति इकाई होगी।

हालांकि हीरानी ने कहा कि यह बिक्री मूल्य नहीं है। सामान्य तौर पर जो कंपनी हमने प्रौद्योगिकी करती है, वह कुछ ऊंचे दाम पर इसे बेचती है। उन्होंने कहा कि संस्थान बैटरी परिचालित ट्रैक्टर विकसित करने के लिये करीब 30 लाख रुपये निवेश कर रहा है। ट्रैक्टर के लिये चार्जिंग स्टेशन के बारे में हीरानी ने कहा कि वे खेतों में सौर ऊर्जा चालित चार्जिंग स्टेशन बनाने पर काम कर रहे हैं।

इनपुट: भाषा