Nuro Electric Driver less Car: दुनिया भर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इस भयावह बीमारी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय भी किए जा रहे हैं। इसी बीच इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली एक स्टार्ट-अप कंपनी Nuro ने संक्रमित इलाके में मेडिकल सप्लाई की आपूर्ति के लिए ड्राइवरलेस कारों को पेश किया है। इन कारों का प्रयोग कैलिफोर्निया के के स्टेडियम में किया जा रहा है जिसे ट्रीटमेंट फेसिलिटी के तौर पर तैयार किया गया है।

इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी को ड्राइवरलेस कारों की टेस्टिंग की अनुमति मिली थी। कैलिफोर्निया में Nuro दूसरी ऐसी कंपनी है जिसे ट्रांसपोर्ट का परमिशन मिला है। इन ड्राइवरलेस कारों को चलाने के लिए किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इन्हें बड़े ही आसानी से दूर बैठ कर ऑपरेट किया जा सकेगा। इससे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की संभावना न के बराबर होगी, जिससे संक्रमण के बढ़ने का खतरा भी कम होगा।

जानकारी के अनुसार कंपनी अपने R2 मॉडल को इस काम में लगा रही है। जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों तक मेडिकल सप्लाई पहुंचाने का काम करेगी। इसी तर्ज पर कंपनी कुछ गाड़ियों का प्रयोग दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाले वस्तुओं जैसे, खाना, पानी और अन्य जरूरी सामाग्रियों की सप्लाई के लिए भी करेगी।

इस स्टार्ट अप की शुरुआत पहले गूगल में काम करने वाले दो इंजीनियरों ने किया है। इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे चलाने के लिए किसी भी तरह के ड्राइवर की जरूरत नहीं है। इसलिए इस कार में ड्राइवर या को ड्राइवर के लिए कोई भी जगह नहीं दी गई है। यह कार कम दूरी तक आसानी से ड्राइव की जा सकती है। इसके इंटीरियर में ऑटोमेटिक दरवाजों का प्रयोग किया गया है जो कि रोबोटिक तकनीक से खोला और बंद किया जा सकता है।