कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है, आए दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में इस वायरस से सुरक्षित रहने की खास जरूरत है। हालांकि लॉकडाउन के चलते सभी को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन जरूरी कामों के लिए घर से बाहर निकलने वालों के लिए खास एहतियात बरतने की जरूरत है। यदि आप भी इस दौरान अपनी कार में सफर करते हैं तो आपको भी अपनी कार में कुछ खास जरूरी सामानों को रखना चाहिएं ताकि इस खतरनाक वायरस से बचाव किया जा सके। तो आइये जानते हैं उन जरूरी सामानों के बारें में –

हैंड सैनिटाइजर: अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर इस दौरान एक प्रमुख हथियार बनकर उभरा है। आप अपनी कार में एक हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें। कार में बैठने के बाद अपने हाथ को सैनिटाइजर को अच्छी तरह से साफ करें और इसके बाद ही कार की स्टीयरिंग व्हील इत्यादि का प्रयोग शुरू करें। यदि आपके साथ अन्य लोग भी ट्रैवेल कर रहे हैं तो उन्हें भी ऐसा ही करने के लिए कहें। ध्यान रखें कि कार में सैनिटाइजर के बॉटल को ऐसी जगह पर रखें ताकि सीधे सूर्य की रोशनी उस पर न पड़े। क्योंकि सैनिटाइजर ज्वलनशील होता है इसलिए इससे आग लगने का भी खतरा होता है।

सरफेस क्लीनर: कार में बैठने से पहले डोर हैंडल को सैनिटाइजर और सरफेस क्लीनर से साफ करें। इसके बाद कार में स्टीयरिंग व्हील, गियर लीवर और डैशबोर्ड सहित ऐसी हर जगह पर क्लीनर का प्रयोग करें जहां पर आप अपने हाथों को ले जाते हैं। इसलिए अपनी कार में सरफेस डिस्इंक्फेक्टेंट जरूर रखें। यह न केवल आपके कार के इंटीरियर को क्लीन रखेगा बल्कि वायरस से भी सुरक्षित रखेगा।

प्लास्टिक सीट कवर: आपनी कार में डिस्पोजेबल (प्रयोग के बाद फेंकने वाला) सीट कवर्स जरूर रखें। कई बार ऐसा होता है कि आप अपनी कार में किसी दोस्त या जानने वाले को भी बैठने का मौका देते हैं। हालांकि ऐसा करने से बचना चाहिएं लेकिन हर बार ऐसा संभव हो यह जरूरी नहीं है। ऐसी स्थिति में अपनी कार के सीट को प्लास्टिक के कवर से ढक कर रखें। जैसी ही वो व्यक्ति कार से उतरे उसके बाद इसी कवर को किसी ऐसी जगह पर फेंके जहां से संक्रमण इत्यादि के फैलने का खतरा न हो।

फेस मास्क: इस बिमारी से बचने के लिए नाक और मुंह को ढकना बेहद ही जरूरी है, इसके लिए N95 मास्क के अलावां आप किसी साफ कपड़े का भी प्रयोग कर सकते हैं। अपनी कार में कुछ एक्स्ट्रा मास्क जरूर रखें, ताकि यदि आप जल्दबाजी में मास्क अपने साथ लाना भूल जाएं तो कार में रखे मास्क का प्रयोग कर सकें। इसके अलावां आप इस मास्क को अपने साथ में यात्रा करने वाले व्यक्ति को भी प्रयोग के लिए दे सकते हैं।

डिस्पोजेबल ग्लव्स: कोरोना वायरस एशेंशियल्स की इस सूची में शामिल एक जरूरी एक्सेसरीज है। अपनी कार में डिस्पोजेबल ग्लव्स जरूर रखें। ड्राइविंग के समय अपने हाथों में ग्लव्स पहने ताकि आप कार के किसी भी पार्ट्स से सीधे संपर्क में न आएं। इससे आप किसी भी तरह के वायरस इत्यादि से अपना बचाव कर सकेंगे। यात्रा पूरी होने के बाद ग्लव्स को ऐसे जगह पर फेंके जहां से संक्रमण का खतरा न हो।

एयर प्यूरीफायर: आज कल बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर उपलब्ध हैं, जो कि हवा में मौजूद दूषित किटाणुओं को खत्म करने और हवा को स्वच्छ रखने का दावा करते हैं। आज के समय के हालात को देखते हुए कार के भीतर की हवा को स्वच्छ रखना बेहद ही जरूरी है, ताकि इंटीरियर में किसी भी तरह के किटाणु न फैल सकें।