Coronavirus Testing Kit In India: कोरोना वायरस का शिकंजा भारत में लगातार कसता जा रहा है। इसी क्रम में अलग अलग औद्योगिक कंपनियां अपने अपने ढंग से इस भयावह बीमारी से निपटने के सज्ज हो रही हैं। इसी क्रम में प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने भी एक बढ़ा कदम उठाया है। हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन (HMIF), जो कि हुंडई मोटर इंडिया की एक डिविजन है, ने कोरोना वायरस (Covid-19) के एडवांस टेस्टिंग किट के लिए दक्षिण कोरिया को ऑर्डर किया है।

प्रेस को दिए अपने एक बयान में हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने बताया कि, यह टेस्टिंग किट हाई लेवल एक्यूरेसी वाला होगा और तकरीबन 25,000 लोगों की इससे जांच की जा सकेगी। कंपनी ने बताया कि, इस टेस्टिंग किट का वितरण केंद्र और राज्य सरकार से कंसल्ट करने के बाद अस्पतालों और कोरोना वायरस से प्रभावित इलाकों में किया जाएगा।

Hyundai मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और CEO एस एस किम ने बताया कि, “हमें विश्वास है कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में यह टेस्टिंग कि बहुत ही कारगर साबित होंगे, इस एडवांस टेस्टिंग किट के जरिए तकरीबन 25,000 लोगों की जांच की जा सकेगी।” बता दें कि, हुंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई क्रेटा को लांच किया था। इसके अलावा कंपनी बाजार में अपनी नई Hyundai Verna को भी पेश करने की तैयारी में है।

Hyundai ने फिलहाल कोरोना वायरस के चलते अपने प्लांट में प्रोडक्श बंद कर दिया है और कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है। हुंडई के अलावा देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिद्रा ने भी इस वायरस से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। महिंद्रा इस समय कम कीमत के वेंटिलेटर को तैयार कर रहा है, ताकि इस वायरस से संक्रमित लोगों को उचित उपचार मुहैया कराए जा सकें। बताया जा रहा है कि इस वेंटिलेटर की कीमत 7,500 रुपये हो सकती है।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार अब तक देश में तकरीबन 850 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 20 लोग इस भयावह बीमारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं। केंद्र सरकार ने देश भर में लॉक डाउन घोषित कर दिया है जो कि आगामी 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। सरकार ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें।