दुनिया के लगभग सभी देशो में कोरोना वायरस अपने पैस पसार चुका है, इस गंभीर बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है। यही कारण है कि भारत में 24 मार्च से लॉकडाउन है। हालांकि सरकार पूरी कोशिश में लगी है कि इस तालाबंदी में लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। कुछ समय पहले वित्त मंत्रालय ने तीसरे पक्ष की मोटर बीमा पॉलिसी की रिन्यू तिथि को बढ़ाने का फैसला किया था, जिसकी अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2020 कर दी गई थी।
फिलहाल आपको बता दें, इस तारीख को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, यानी अगर आपकी पॉलिसी के खत्म होने की अंतिम तारीख 25 मार्च से 3 मई के बीच है, तो अब आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है, आप लॉकडाउन खत्म होने के बाद इसे आराम से रिन्यू करा सकते हैं। मोटर बीमा पॉलिसी के साथ ही सरकार ने स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों की रिन्यू तारीख को भी बढ़ा दिया है। बता दें, यह मौजूदा पॉलिसीधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है।
बता दें, कोविड-19 के कारण पूरे देश में 15 अप्रैल से 3 मई 2020 तक राष्ट्रीय लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। इन 19 दिनों की तालाबंदी का फैसला देश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए किया गया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भी मोटर वाहन अधिनियम और केंद्रीय मोटर वाहनों के नियमों से संबंधित दस्तावेजों ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट और वाहन फिटनेस प्रमाणपत्र की वैधता को 30 जून 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है।
इस भयावह बीमारी से आज ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है, जिनमें सबसे ज्यादा अमेरिका,स्पेन और इटली के लोग अपनी जान गवां चुके हैं, हालांकि अन्य देशो की तुलना में भारत में अभी भी हालात सामान्य हैं। यह खबर लिखे जाने तक भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से सामने आए हैं।